पटना में व्हीलर सीनेट हॉल का लोकार्पण पटना:पटना यूनिवर्सिटी में शिक्षक दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारऔर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मौजूद रहे. पटना विश्वविद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान व्हीलर सीनेट हॉल का लोकार्पण किया. इस मौके पर 35 पूर्ववर्ती शिक्षक और 21 वर्तमान शिक्षक को राज्यपाल और मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मानित किया गया. छात्र-छात्रों को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने शिक्षकों से गुजारिश की छात्र-छात्राओं को बेहतर तरीके से पढ़ाएं.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar : बाल-बाल बचे CM नीतीश.. पटना यूनिवर्सिटी में शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में पैर फिसला, सुरक्षाकर्मियों ने संभाला
पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी: पटना विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलना भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि पटना यूनिवर्सिटी गंगा के किनारे है. हम अपने पढ़ाई के बाद गंगा किनारे जाकर घूमते थे आप लोग जरूर घूमे. पटना विश्वविद्यालय भारत का सातवां विश्वविद्यालय है. जब यह बना था तो पूरे भारत में मात्र सात ही विश्वविद्यालय थे.अब यह 106 वर्ष का हो गया है. मैं भी इस विश्वविद्यालय में पढ़ चुका हूं.
जेपी आंदोलन की हुई थी शुरुआत: नवनिर्मित सीनेट हॉल की याद ताजा करते हुए कहा कि जेपी आंदोलन की शुरुआत यहीं से हुई थी. उस वक्त देश दुनिया के लोग यहीं आते थे. मुझे इस जगह से काफी लगाव है. हम तो शुरू से चाहते थे कि इसको राष्ट्रीय मान्यता मिल जाए, लेकिन नहीं मिल पाया. खैर कोई बात नहीं. पटना मेडिकल कॉलेज को बहुत बड़ा बनवा रहे हैं. बिहार के लोगों को बेहतर सुविधा मिले. इसके लिए 5462 बेड का मेडिकल कॉलेज बनवा रहे हैं.
''नीतीश कुमार यहां आए, बहुत अच्छा लगा. नीतीश कुमार कैसे पढ़ाई के बाद गंगा किनारे जाकर बैठते थे. ये सुनकर भी बहुत अच्छा लगा. मुझे तो लगता है की पढ़ाई के बाद ही नहीं बल्कि क्लास के बीच में भी घूमने चले जाते होंगे. आज जिस तरीके से नीतीश कुमार ने इस विश्विद्यालय के इतिहास के बारे में बताया कि ये देश का सातवां विश्विद्यालय है. मुझे ऐसा लग रहा की ये मेरा अपना विश्विद्यालय है.''- राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्यपाल, बिहार
रविन्द्र नाथ टैगोर नाम रखने पर हो विचार:राज्यपाल ने कहा कि इसका नाम व्हीलर सीनेट हॉल रखा गया है. लेकिन क्या हम इसका नाम बदल सकते है? क्योंकि जब मैं पढ़ रहा था तो रविन्द्र नाथ टैगोर यहां आए थे. क्या हम इसका नाम रविन्द्र नाथ टैगोर दे सकते है? हम सबको इसपर विचार करना चाहिए.