पटनाः बिहार के मुख्यमुख्य मंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल लालजी टंडन ने सभी बिहारवासियों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि बिहार इतिहास गौरवशाली रहा है, जो निरंतर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है.
राज्यपाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि बिहार शिक्षा, शांति, सुसंस्कृति, साधना, अहिंसा और समरसता की पावन भूमि है. उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से बिहार के समग, विकास और नव-निर्माण के लिए संकल्पित होकर राष्ट्रीय एकता और अखणडता को सुदृढ़ और सशक्त बनाने का अनुरोध किया है.
सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल लाल जी टंडन सीएम ने दी शुभकामना
वहीं, सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार लगातार प्रगति और समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा. प्रदेशवासी आपसी एकता, भाईचारा और धार्मिक सद्भावना बनाएं रखें. हम सब मिलकर बिहार की प्रगति को नई उचाइयों पर पहुंचाएंगे.
सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल लाल जी टंडन सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी
गौरतलब है कि हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है. इस बार भी बिहार दिवस पर राजगीर में सरकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बिहार दिवस के अवसर पर 21 और 22 मार्च की रात में जिला मुख्यालय के सभी सरकारी कार्यालयों में 107 दीप जलाएं जाएंगे क्योंकि इस बार बिहार अपना 107 वां दिवस मना रहा है. इसे देखते हुए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं.