बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पिछले साल के मुकाबले इस बार संक्रमण की रफ्तार दुगुनी, CM ने जिला प्रशासन को 144 लगाने की दी छूट - coronavirus update bihar

बिहार में कोरोना जांच के बाद जो आंकड़े आ रहे हैं वे चौका देने वाले हैं. बता दें कि सूबे में 9 से 10 फीसदी से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना के 1 लाख जांच में 8690 लोग संक्रमित मिल रहे हैं. जिस कारण से सरकार की परेशानी और बढ़ गई है.

CM allows the district administration to impose 144 in bihar
CM allows the district administration to impose 144 in bihar

By

Published : Apr 19, 2021, 4:27 PM IST

पटना:बिहार में कोरोनासंक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस बार संक्रमण पिछले साल के मुकाबले कई गुना तेज है. जांच के जो नतीजे आ रहे हैं वह चौका देने वाले हैं. 9 से 10% लोग सूबे में संक्रमित पाए जा रहे हैं. ऐसे में सरकार की चिंता भी बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें -Bihar Corona Update: कोरोना से पूर्व शिक्षा मंत्री का निधन, गोपालगंज में अधिकांश डॉक्टरों ने किया क्लीनिक बंद

कोरोना संक्रमण ने इस बार सरकार के सामने परेशानी खड़ी कर दी है. महज 17 दिनों के अंदर ही संक्रमण 8 गुना अधिक बढ़ गया है. पटना हॉटस्पॉट बन गया है. पूरे बिहार का 25% मामला सिर्फ पटना में पाया जा रहा है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

तेजी से बढ़ रहे मामले
कोरोना जांच के जो नतीजे सामने आ रहे हैं, वह हैरान कर देने वाले हैं. रविवार को 10 फीसदी से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए. 1 लाख जांच में 8690 लोग संक्रमित मिल रहे हैं और आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. जिस रफ्तार से संक्रमण बढ़ रहा है वैसे मैं सरकार के सामने बड़ी चुनौती है. अस्पतालों में जगह ऑक्सीजन और दवाइयों की भी कमी हो गई है.

यह भी पढ़ें -बिहार में कोरोना से हाहाकार: सदर अस्पताल में बेड फुल... फर्श पर मरीज... सब हैरान-परेशान

जिला प्रशासन को 144 लगाने की छूट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हालात को लेकर चिंतित हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि सभी तरह की व्यवस्थाएं की जा रही हैं. तमाम सख्ती के बावजूद सीएम ने जिला प्रशासन को धारा 144 लगाने का अधिकार दे दिया है. इसके बाद से कोरोना को लेकर जो गाइडलाइस जारी किए गए हैं. अब उनका कड़ाई से पालन कराया जाएगा. हालांकि, इस निर्देश में रेल, डाक, बैंक, स्वास्थ्य और अग्निशामक सेवाओं को मुक्त रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details