बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ पर्व की तैयारी शुरू, दानापुर में घाटों की हो रही सफाई - फक्कर महतो घाट

दानापुर में छठ घाटों पर सफाई अभियान शुरू हो चुका है. आस्था के इस महान पर में लोग स्वच्छता का बेहद ख्याल रखते हैं. खुद नगर परिषद के उपाध्यक्ष दीपक मेहता भी खुद घाटों पर अपने स्तर से घाटों पर सफाई का ध्यान रखे हुए हैं.

danapur
danapur

By

Published : Nov 17, 2020, 7:35 PM IST

पटना: छठ महापर्व बिहार के लोगों के लिए आस्था का महान पर्व हैं, जिसको लेकर पूजा की तैयारी जोरो पर है. दानापुर नगर परिषद ने छठ पूजा की साफ-सफाई को लेकर नगर के कर्मचारी युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं. नगर के फक्कर महतो घाट पर भी स्थानीय लोगो का काफी भीड़ इकठ्ठा होती और इस कोरोना काल में जिलाधिकारी के निर्देश पर गंगा घाट पर भीड़-भाड़ नहीं लगाने का आदेश जारी किया हैं.

इस आदेश के आलोक में दानापुर नगर परिषद भी लोगों से अपील कर रहा है कि अपने घरों में छठ पूजा करें. ताकि संक्रमण लोगों में ना फैले. इसके अलावा जो घाट पर पूजा करने जाए. लेकिन ऐसे में सावधानी का बेहद ख्याल रखें. वहीं नगर परिषद ने ये भी अपील की है कि घाट पर मास्क का उपयोग करें और सामाजिक दूरी का ख्याल रखें.

घाटों पर हो रही है उचित व्यवस्था
दानापुर के नगर में गंगा घाटों पर छठ पूजा के लिये व्यवस्था की जा रही है और नगर परिषद के पदाधिकारी भी अपने कर्मचारियों के साथ युद्ध स्तर पर तैयारी करने में जुटे हुए हैं. वहीं नगर परिषद के उपाध्यक्ष दीपक मेहता भी खुद घाटों पर अपने स्तर से घाटों पर सफाई का ध्यान रखे हुए हैं. साथ ही घाटों को दुरुस्त करने जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details