बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर रेल मंडल में शुरू हुआ स्वच्छता पखवाड़ा, पटना जंक्शन पर सभी रेल कर्मियों ने ली स्वच्छता शपथ - Danapur Railway Division

दानापुर रेल मंडल में बुधवार 16 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत की गई. यह स्वच्छता पखवाड़ा 30 सितंबर तक चलेगा.

patna
पटना

By

Published : Sep 17, 2020, 7:12 AM IST

पटना: दानापुर रेल मंडल में बुधवार 16 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत की गई. यह स्वच्छता पखवाड़ा 30 सितंबर तक चलेगा. इस मौके पर सुनील कुमार, मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर ने मंडल कार्यालय परिसर में सभी अधिकारियों और रेलकर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई.

वहीं दानाुपुर के साथ साथ पटना जं., पाटलीपुत्र, राजेन्द्रनगर, दानापुर, राजगीर, बिहारशरीफ, किऊल जं. और जमुई जंक्शन पर भी स्वच्छता शपथ के साथ- साथ स्वच्छता पखवाड़ा की शुरूआत की गयी. पटना जंक्शन पर स्टेशन निदेशक डॉ नीलेश कुमार ने स्वच्छता शपथ रेल कर्मियों को दिलाई.

स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन

रेल कर्मियों को दिलाई गई स्वच्छता शपथ-
मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहुंगा और इसके लिए समय दूंगा.
हर वर्ष 100 घंटा यानी हर सप्ताह 2 घंटा श्रमदान कर स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा.
मैं न गंदगी करूंगा न किसी और को करने दूंगा.
सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव और मेरे कार्यस्थल से शुरूआत करूंगा.
मैं यह मानता हुं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं.
इस विचार के साथ मैं गांव- गांव और गली- गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा.
मैं आज जो शपथ ले रहा हुँ, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊंगा.
मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढाया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा.

लोगों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरुक
बता दें कि स्वच्छता पखवाड़े के पहले दिन बुधवार को मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशन, रेलवे प्लेटफ़ॉर्म, रेलवे ट्रैक, रेलवे कॉलोनी और कार्यालय सहित कई स्थानों पर विशेष साफ सफाई की गई. साथ ही साथ लोगों को स्वच्छता और सफाई के प्रति जागरूक भी किया गया. आज के शपथ ग्रहण के मौके पर पटना जंक्शन पर स्टेशन निदेशक डॉ नीलेश कुमार सहित स्टेशन के सभी अधिकारी, रेलकर्मी और सफाई कर्मी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details