पटना:लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर घाटों की साफ-सफाई की जा रही है. दानापुर नासरीगंज घाट से सीएम नीतीश कुमार गंगा नदी का निरीक्षण करने वाले हैं. इसे लेकर यहां तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं.
पटना: छठ घाटों का निरीक्षण करेंगे सीएम, साफ-सफाई का काम युद्धस्तर पर जारी
पटना के दानापुर नासरीगंज घाट की साफ सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छठ पूजा को लेकर गंगा नदी का निरीक्षण करने वाले हैं. नीतीश की पूरी टीम के साथ नासरीगंज घाट से लेकर गायघाट तक का निरीक्षण करेंगे.
गंगा नदी का निरीक्षण करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर दानापुर नगर परिषद के कर्मचारी और पटना नगर निगम के लोग नासरीगंज घाट को स्वच्छ बनाने में जुटे हुए हैं. हर वर्ष छठ पूजा की तैयारियों के दौरान लाव लश्कर के साथ मुख्यमंत्री की पूरी टीम दानापुर से पटना गाय घाट तक विभिन्न घाटों का जायजा लेती है.
कोरोना काल में घाटों पर किये जा रहे विशेष इंतजाम
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रशासन की ओर से गाइडलाइंस जारी किये गये हैं. घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए छठव्रतियों को आना होगा. साथ ही प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों से ही लोक आस्था के महापर्व को मनायें. लेकिन घाटों पर छठव्रतियों के आगमन को लेकर भी साफ सफाई से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग जैसी तमाम चीजों का ख्याल रखा जा रहा है. फिलहाल के सीएम के आने की खबर मिलते ही युद्धस्तर पर घाटों की सफाई का काम चल रहा है.