बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना : अंतिम चरण में छठ घाटों की साफ-सफाई का काम

इस वर्ष पटना जिला प्रशासन ने कुल 22 घाटों को खतरनाक घोषित किया है. उन घाटों पर छठ व्रतियों को अर्घ्य देने की सख्त मनाही की गई है. वहीं 90 घाटों पर इस वर्ष छठ पर्व मनाया जाएगा.

patna
साफ-सफाई का काम पहुंचा अंतिम चरण पर

By

Published : Nov 17, 2020, 9:59 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 5:57 PM IST

पटना : लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत होने वाली है. इसके लिए घाटों की तैयारियां अंतिम चरण में है. अगर हम बात करें पटना के गंगा घाटों की तो यहां हट घाटों को पूरी तरह से सजाने और संवारने का काम पूरा हो गया है.

घाटों पर मौजूद पटना नगर निगम के मजदूर अब घाटों के बैरिकेडिंग का काम शुरू कर चुके हैं. इसके साथ ही घाटों पर लाइटों के लगाने का कार्य भी शुरू किया जा चुका है. छठ व्रतियों को गंगा स्नान के बाद उनके कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम का निर्माण भी घाटों पर किया जा चुका है.

देखें रिपोर्ट.

22 घाट खतरनाक घोषित

गौरतलब हो कि, इस वर्ष पटना जिला प्रशासन ने कुल 22 घाटों को खतरनाक घोषित किया है. उन घाटों पर छठ व्रतियों को अर्घ्य देने की सख्त मनाही की गई है. वहीं 90 घाटों पर इस वर्ष छठ पर्व मनाया जाएगा.

घरों तक पहुंचेगा गंगाजल

इस वर्ष पहली बार कोरोना संक्रमण काल में छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पटना जिला प्रशासन ने पटना नगर निगम को टाइम कार्ड के माध्यम से लोगों के घरों तक गंगाजल पहुंचाने का आदेश भी जारी किया है. जिस की कवायद भी पटना नगर निगम की ओर से शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details