पटनाः दानापुर छावनी के आर्मी सब एरिया में स्वच्छ भारत मिशन को कामयाब बनाने के लिए गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) पर सेना के जवानों और अधिकारियों ने सफाई अभियान (Cleanliness Drive) चलाया. सेना के जवानों और अधिकारियों ने हाथ में बेरछा और कुदाल लेकर सड़क की सफाई की.
ये भी पढ़ेंःगांधी जयंती के मौके पर मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव, इस बार बिहार ने रखा 33 लाख का लक्ष्य
आर्मी सब एरिया में स्वच्छ भारत मिशन को कामयाब बनाने के लिए अधिकारियों और जवानों ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया. जहां बिहार झारखण्ड के सब एरिया जनरल अफसर कमांडिंग मेजर जनरल राजपाल पुनिया और बीआरसी कमांडेन्ट आलोक खुराना समेत कई अधिकारी मौजूद थे. सभी ने मिलकर सैनिक चौक के पास से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की.