पटना:स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में अपनी रैंकिंग सुधारने के लिए नगर निगम पूरी शिद्दत से जुट गया है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की रैकिंग में सुधार के उद्देश्य से स्वयं सेवी संस्था 'स्तंभ' के सदस्यों ने नगर निगम के साथ मिलकर रविवार को दीघा घाट पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया. निगम के अभियान ‘वन ड्रीम, पटना क्लीन’ के अंतर्गत नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी, सफाई कर्मी और अन्य वालंटियर ने 'स्तंभ' के सदस्यों के साथ मिलकर दीघा घाट पर कम्यूनिटी क्लीनिंग की.
वहीं, खजांची रोड, मखनिया कुआं, दरभंगा हाउस के पास भी निगम कर्मियों द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया. साथ ही जागरूकता रैली निकाली गई. इस स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान पटना नगर निगम के अपर नगर आयुक्त देवेंद्र प्रसाद तिवारी, कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी, कार्यपालक पाटलिपुत्र अंचल, सिटी मैनेजर कंचन कुमारी, सफाई कर्मी और वालंटियर उपस्थित रहे.
- क्या आपको पता है कि आपका शहर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में भाग ले रहा है?
- क्या आपको पता है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में आपके शहर की रैंकिंग क्या है?
- आस-पास की साफ-सफाई पर आप अपने शहर को 0-10 में से कितने अंक देना चाहेंगे?
- शहर के सार्वजनिक/व्यावसायिक स्थानों की स्वच्छता पर आप 0-10 में से कितने अंक देना चाहेंगे?
- क्या कचरा संग्रहक द्वारा आपसे गीला और सूखा कचरा अलग-अलग देने को कहा जाता है?
- अपने शहर के सार्वजनिक/सामुदायिक शौचालय एवं यूरिनल की स्वच्छता पर आप 0-10 में से कितने अंक देना चाहेंगे?
- क्या आपको पता है कि आप गूगल पर नजदीकी शौचालय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं?
- क्या आपको पता है कि आप स्वच्छता ऐप या सिटी ऑफ पटना ऐप के माध्यम से स्वच्छता संबंधी शिकायत कर सकते हैं?
फीडबैक देने के लिए पासवर्ड अनिवार्य
उपरोक्त सवालों का जवाब देने के बाद शहरवासी के फोन पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जाएगा. इस पासवर्ड को फीडबैक फॉर्म में डालने के बाद ही पूरी प्रक्रिया संपन्न होगी.