बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'साबुन से हाथ धोके खाना बनईहे सुन ले फगुनिया गे..' पटना स्लम बस्तियों में लोकगीत गाकर लोगों को किया जागरूक

Patna News: बिहार के पटना में बूंद परियोजना के तहत लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान लोकगीत के माध्यम से स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों से दिन में पांच बार हाथ धोने की अपील की. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में स्वच्छता अभियान
पटना में स्वच्छता अभियान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 4, 2023, 1:02 PM IST

पटना में स्वच्छता अभियान

पटनाःबिहार के पटना में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान रंगकर्मियों ने लोकगीत गाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया. गीत संगीत के माध्यम से दिन में 5 बार हाथ धोने के लिए जागरूक किया. लोकगीत की सुरीली आवाज, ढोलक के थाप और हारमोनियम पर जब रंगकर्मी गीत गाना शुरू किए तो सैकड़ों की संख्या में गांव के लोग जमा हो गए.

जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद महिला व बच्चे.

लोकगीत के माध्यम से किया जागरूकः मसौढी की विभिन्न स्लम बस्तियों में इन दिनों बूंद परियोजना के तहत सरकार के द्वारा साफ-सफाई के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. गीत गाकर लोगों को यह बताया जा रहा है कि हाथ के हर हिस्से को कैसे धोना चाहिए. इतना ही नहीं साफ-सफाई रखने से लोग किस तरह से बीमारी से बच सकते हैं, इसके बारे में भी जागरूक किया जा रहा है.

जागरूकता कार्यक्रम में गीत गाकर जागरूक करते कलाकार

दिन में पांच बार हाथ धोने की अपीलः स्लम में रहने वाले बच्चों से लेकर महिलाओं व बुजुर्गों को गीत के माध्यम से हाथ धोना सिखाया जा रहा है. उन सबों को बार-बार हाथ धोने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. लोकगीतों के माध्यम से बताया गया कि दिन में 5 बार साबुन से हाथ धोएं. पहला खाना बनाने से पहले, खाने से पहले, बच्चे को दूध पिलाने से पहले, शौच करने वाले बच्चों के देखभाल सफाई निपटान करने के बाद और शौच जाने के बाद इन परिस्थितियों में हाथ धोना बहुत जरूरी है.

जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद महिला व बच्चे.

सरकार की ओर से चलाया जा रहा अभियानः रंगकर्मी धर्मेंद्र कुमार व गौतमी कुमारी लोगों को जागरूक कर रहे हैं. कहा कि खासकर जीरो से 5 वर्ष के बच्चों को स्वयं को स्वच्छ रखने के लिए साबुन से दिन में पांच बार हाथ होने के प्रति गीत संगीत नाटक के द्वारा जागरूक किया जा रहा है. सरकार की ओर से यह अभियान चलाया जा रहा है.

जागरूकता कार्यक्रम में गीत गाकर जागरूक करते कलाकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details