पटना: राजधानी में नगर निगम के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल से महामारी फैलने की आशंका जताई जा रही है. सफाई का कार्य पूरी तरह ठप है. शहर की सड़कों पर मरी हुई गाय और अन्य जानवर दिख रहे हैं. वहीं, नगर निगम कार्यालय में ताला जड़ दिया गया है.
सफाई कार्य पूरी तरह ठप
राजधानी पटना को एक तरफ स्मार्ट बनाने की बात कही जा रही है. तो वहीं दूसरी तरफ पटना नगर निगम के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी 3 दिनों से हड़ताल पर हैं. इस कारण राजधानी में सफाई का कार्य पूरी तरह से ठप है. शहर में कई जगहों पर मरी हुई गाय और अन्य जानवर दिख रहे हैं. लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो गया है.
सफाई कार्य नहीं होने से लोग परेशान 'मजबूर होकर करना पड़ा स्ट्राइक'
कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने जो फैसला लिया है. इसके विरोध हम लोग मजबूर होकर स्ट्राइक पर हैं. उन्होंने कहा कि सरकार जब तक हम लोगों के पक्ष में फैसला नहीं लेगी. तब तक हड़ताल समाप्त नहीं होगा. वहीं, नगर निगम के स्थाई कर्मचारियों को भी कार्यालय के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.
नगर निगम के कर्मचारी हड़ताल पर 'ऐसी हड़ताल पहले कभी नहीं हुई'
कंकड़बाग इलाके में नगर निगम का कार्यालय है. वहां सब्जी मार्केट भी है और सब्जी विक्रेता पिछले 2 दिनों से अपनी दुकान नहीं खोल पा रहे हैं. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि ऐसी हड़ताल पहले नहीं हुई थी.
'महामारी फैलने की आशंका'
दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के जिम्मे ही राजधानी पटना के सफाई का कार्य है और जब तक कर्मचारी हड़ताल समाप्त कर नहीं लौटेंगे. राजधानी में सफाई का कार्य शुरू नहीं हो सकेगा. सरकार की तरफ से अभी तक वैकल्पिक व्यवस्था भी कुछ नहीं की गई है. ऐसे में मृत जानवरों और गंदगी के कारण लोगों को महामारी फैलने की आशंका होने लगी है.