पटना:नगर निगम के सफाई कर्मियों ने अपनी नौकरी को स्थायी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि लगातार आश्वासन मिलता रहा है लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ. साथ ही इन लोगों ने समय से दैनिक मजदूरी मिलने की भी मांग की है. अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.
पटना नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने स्थायी नौकरी समेत कई मांगों को लेकर किया प्रदर्शन - protest in patna
गुरुवार को नगर निगम में कार्य कर रहे सैकड़ों सफाई मजदूरों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. पटना नगर निगम संयुक्त कर्मचारी समन्वय संघ के बैनर तले ये प्रदर्शन किया गया. सफाई कर्मी मुख्य रूप से अपनी नौकरी को स्थायी करने की मांग कर रहे हैं.
सफाईकर्मियों ने किया प्रदर्शन
पटना नगर निगम संयुक्त कर्मचारी समन्वय संघ के बैनर तले नगर निगम में कार्य कर रहे सैकड़ों सफाई मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. सफाई कर्मी स्थायी नौकरी के साथ ही दैनिक मजदूरी की मांग कर रहे हैं.
स्थायी नौकरी की मांग
कर्मचारी समन्वय संघ के संयोजक चंद्र प्रकाश ने कहा कि दैनिक मजदूर को नियमित करने की मांग लगातार किया जा रहा है. लेकिन निगम अनसुना कर रहा है. साथ ही आउटसोर्सिंग से जो कर्मचारी रखे गए हैं, उसे निगम अच्छी मजदूरी दे रहा है. जबकि पहले से काम कर रहे मजदूरों को दैनिक मजदूरी अभी भी कम मिलती है.