पटना: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन के आदेश पर पटना नगर निगम गंगा घाटों की मरम्मती के कार्य में जुट गया है. निगम के कर्मी लगातार मिट्टी काटकर घाट बना रहे हैं. निगम कर्मियों का दावा है कि दो से तीन दिनों के अंदर सभी घाटों की सफाई हो जाएगी और घाट बनकर कर तैयार कर दिया जाएगा.
पटना: छठ पूजा को लेकर गंगा घाटों की मरम्मती तेज, 200 कर्मी कर रहे सफाई
जिला प्रशासन के निर्देश पर पटना नगर निगम गंगा गाटों की सफाई में जुटा है. छठ पूजा के मद्देनजर 200 कर्मी छठ घाटों की सफाई में जुटे हैं.
दिवाली के बाद लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी में छठ व्रती जुट गए हैं. ऐसे में छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन के आदेश पर नगर निगम लगातार सफाई अभियान में जुटा है. रविवार से नगर निगम के कर्मी गंगा घाट की मरम्मती के कार्यों में जुटे हैं.
सफाई में जुटे हैं 200 से अधिक मजदूर
कलेक्ट्रेट घाट से लेकर गुलाबी घाट तक लगातार निगम के कर्मी घाट मरम्मती का कार्य कर रहे हैं. बरसात की वजह से गंगा उफान पर थी. जिसकी वजह से घाटों के अधिकतर सीढ़ियों पर मिट्टी जम गई थी. उन मिट्टी को हटाने में सफाई कर्मी लगे हुए हैं, नगर निगम के सुपरवाइजर राम सिया बता रहे हैं कि 2 से 3 दिनों के अंदर सभी घाटों से मिट्टी को हटा दिया जाएगा. ताकि कोई भी छठ व्रती को परेशानी ना हो. बता दें कि घाटों की मरम्मती में निगम की ओर से 200 से अधिक मजदूरों को लगाया गया है, जोकि घाट बनाने में जुटे हुए हैं.