पटना के रविन्द्र भवन में शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम पटना:पूर्व सांसद रवीन्द्र किशोर सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी कि बड़े पैमाने पर ऐसे महान कलाकारों को याद कर कार्यक्रम आयोजित करना उनके प्रति हमारी श्रद्धांजलि होगी. आज भाग दौड़ की जिन्दगी में नई पीढ़ी तमाम महान कलाकारों के योगदानों को भूलती जा रही है या जानती तक नहीं है. ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि ऐसे आयोजन कर उनके कृतित्व को शास्त्रीय संगीत प्रेमियों और युवाओं तक पहुंचाए.
पढ़ें- दृष्टिहीन भाइयों के मधुर संगीत सुनकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
पटना में शास्त्रीय संगीत का आयोजन:आरके सिन्हा ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को भी महान कलाकारों से अवगत कराया जा सके इसके लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 22 जनवरी रविवार को पटना के रविन्द्र भवन में लोकप्रिय शास्त्रीय कलाकारों का जुटान होगा. लम्बे अरसे बाद एक बार फिर शास्त्रीय संगीत की महफिल पटना में सजेगी.
पद्म विभूषण पंडित किशन महाराज की जन्म शताब्दी: सुर और ताल से सजी यादगार और सुरमयी शाम बनारस घराने के सुप्रसिद्ध तबला सम्राट पद्म विभूषण पंडित किशन महाराज की जन्म शताब्दी के अवसर सजेगी. पंडित किशन महाराज को कला के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए 1973 में पद्मश्री और 2002 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.
"पहले पांचों दिनों तक किशन महाराज का कम से कम तीन-तीन चार-चार कार्यक्रम होता था. उनकी जन्म शताब्दी में पटना में कार्यक्रम ना हो यह दुखद बात होती. ऐसे में हमने कार्यक्रम का आयोजन करने का फैसल किया है. रविवार को शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है."- आरके सिन्हा,पूर्व सांसद
पंडित किशन महाराज की याद में रविवार को पटना के रविन्द्र भवन में संध्या 5:30 बजे से एक शास्त्रीय संगीत संध्या आयोजित की गई है. जिसमें देश की प्रतिष्ठित शास्त्रीय गायिका विदुषी इन्द्राणी मुखर्जी कोलकाता के शास्त्रीय गायन के साथ मुंबई की ख्यातिप्राप्त वायलिन वादक नन्दनी शंकर अपना कार्यक्रम पेश करेंगे. इनके साथ कोलकाता के अभिषेक चटर्जी तबला के साथ मौजूद रहेंगे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हार्ट सर्जन डॉक्टर अजीत प्रधान उपस्थित रहेंगे.