पटना:बिहार की राजधानी पटना के सरकारी स्कूलों की समय सारणी में आज से बदलाव हुआ है. अब बिहार में स्कूल सुबह 6:30 बजे से लेकर दिन में 11:30 बजे तक संचालित (Morning school operation from Monday in Patna ) किए जाएंगे और मध्याह्न भोजन कराने की व्यवस्था विद्यालय में 11:30 बजे की जाएगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी पटना ने रविवार को जारी किए गए आदेश पत्र में स्पष्ट किया गया है कि शिक्षा विभाग के नियंत्रण वाले पटना जिले के प्रारंभिक विद्यालयों को दिनांक तीन अप्रैल से ग्रीष्म अवकाश के पूर्व तक सुबह 6:30 से 11:30 तक संचालित किया जाए.
ये भी पढ़ेंः Patna News: समग्र शिक्षा के तहत कार्यरत शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, मार्च महीने का वेतन जारी
11.30 में होगा मिड डे मीलःवहीं मिड डे मील कराने की व्यवस्था विद्यालय में 11:30 बजे की जाए. गौरतलब है कि प्रारंभिक विद्यालयों में 5 से लेकर 26 जून तक ग्रीष्मावकाश पूर्व से घोषित है. आदेश पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षक एवं मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक को यह निर्देश दिया जाता है कि विद्यालय संचालन के संबंध में उक्त आदेश से संबंधित विद्यालय के छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों एवं विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को अवगत करा देंगे.
हर वर्ष गर्मी के दिनों में माॅर्निंग हो जाते हैं स्कूलः राज्य में पड़ने वाली गर्मी को देखते हुए प्रतिवर्ष सरकारी स्तर पर स्कूलों के समय में बदलाव का निर्णय लिया जाता है. इसी के संदर्भ में इस वर्ष भी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी पटना के द्वारा जारी एक अन्य आदेश पत्र में स्पष्ट किया गया है कि विभागीय पत्रांक में यह प्रावधानित है कि राज्य के सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9:30 बजे से दिन में चार बजे तक व शनिवार को सुबह 9:30 बजे से दिन में 1:30 बजे तक विद्यालय का संचालन किया जाएगा.
तीन अप्रैल से गर्मी की छुट्टी: इसी क्रम में राज्य में पड़ने वाली गर्मी को ध्यान में रखते हुए पूरे राज्य में माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों का संचालन ग्रीष्म अवकाश के पूर्व तक सुबह 6:30 बजे से 11:30 बजे तक करने का निर्देश है. विभागीय प्रावधान की पृष्ठभूमि में पटना जिले के सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य/प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया जाता है कि 3 अप्रैल से ग्रीष्म अवकाश के पूर्व तक विद्यालय का संचालन प्रातः कालीन सत्र में किया जाए.