पटना: बिहार की राजधानी पटनाके गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के यारपुर इलाके के स्लम बस्ती में दो गुटों में झड़प और जमकर मारपीट (Clashes between two groups in Patna) व पत्थरबाजी हुई. यारपुर में रहने वाले दो गुटों के समर्थकों के बीच शनिवार की देर रात वर्चस्व को लेकर झगड़ा हो गया. दोनों गुटों की ओर से हुई मारपीट और पत्थरबाजी के कारण आधा घंटा तक इलाका रणक्षेत्र में तब्दील रहा. हालात को काबू करने के लिए मौके पर देर रात पहुंची तीन थानों की पुलिस के साथ-साथ एएसपी काम्या मिश्रा के आदेश के बाद हालात को काबू में करने के लिए दोनों गुटों पर पुलिस ने जमकर लाठियां चटकाई.
ये भी पढ़ेंः आरोपी की गिरफ्तारी करने गई पटना पुलिस के साथ झड़प, गिरफ्त में परिजन
बाइक सट जाने के कारण उपजा विवाद:दरअसल, यह पूरा मामला यारपुर पुल के आसपास बसे स्लम बस्ती में रहने वाले दो गुटों के बीच के आपसी वर्चस्व के विवाद से जुड़ा है. दरअसल, यारपुर पुल के नीचे रहने वाली एक लड़की की बीमारी से कुछ देर पहले मौत हो गई थी. उसके घर शनिवार की रात अनुष्ठान चल रहा था. परिवार वाले घर के पास के ही दुकान से अगरबत्ती खरीदने गए थे और इसी दौरान यारपुर पुल के दूसरे साइड रहने वाले स्लम बस्ती के एक युवक के बाइक से अगरबत्ती खरीदने आए युवक का हाथ में उसकी बाइक सट गया और और देखते ही देखते दोनों आपस में भिड़ गए. उसके बाद दोनों ने अपने-अपने इलाकों में जाकर दूसरे गुट द्वारा खुद को पीटे जाने की बात फैला दी. फिर क्या था, अपने इलाके के युवक को दूसरे गुट द्वारा पीटे जाने की बात सुन दोनों पक्ष के समर्थक आपस में भिड़ गए. मारपीट से शुरू हुई बात पत्थरबाजी तक पहुंच गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से बीच सड़क पर जमकर रोड़े चले.
पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ाः मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पर भी उपद्रवियों ने पत्थर चलाए. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण करने के लिए मौके पर मौजूद शास्त्रीनगर, सचिवालय और गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा. गर्दनीबाग थाना अध्यक्ष रंजीत बताते हैं कि इस मामले में दोनों पक्षों में से किसी के घायल होने की प्रारंभिक सूचना नहीं मिली है और न ही इस मामले में किसी प्रकार की लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. हालांकि, घटना के बाद एएसपी काम्या मिश्रा देर रात तक शांति व्यवस्था कायम रखने मामले को लेकर घटनास्थल पर कैम्प करती नजर आई. जिन लोगों के नाम इस प्रारंभिक विवाद में सामने आए हैं दोनों गुटों के वैसे लोग अपने-अपने घरों से फरार हैं.
"यारपुर पुल के नीचे रहने वाली एक लड़की की मौत हो गई थी. उसी के घर से अगरबत्ती लेने एक लड़का दुकान जा रहा था. तभी पुल के दूसरे साइड रहने वाले एक लड़के की बाइक उसमें सट गई. इसी को लेकर दोनों में विवाद हुआ. फिर दोनों अपने-अपने मोहल्ले से लोगों को बुला लाए और रोड़ेबाजी शुरू हो गई"-रंजीत कुमार रजक, थानाध्यक्ष, गर्दनीबाग