बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पैक्स चुनाव के दौरान दो गुटों में झड़प के बाद फायरिंग, छावनी बना इलाका - Assistant Superintendent of Police Lipi Singh

रूपस महाजी इलाके में दो गुट आमने-सामने हो गए. इस घटना में 2 लोगों को गोली लगने की बात सामने आई है. 3 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

घटनास्थल पर पहुंची एसएसपी
घटनास्थल पर पहुंची एसएसपी

By

Published : Dec 17, 2019, 4:20 PM IST

पटना: राजधानी के बख्तियारपुर प्रखंड के सालिमपुर में पैक्स चुनाव के दौरान दो गुटों में भिड़ंत हो गई. जानकारी के मुताबिक रूपस महाजी इलाके में दो गुट आमने-सामने हो गए. इस दौरान फायरिंग भी हुई. इस घटना में 2 लोगों को गोली लगने की बात सामने आई है. 3 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. हालांकि, यह भी चर्चा है कि दोनों ने खुद से गोली मारी ताकि विरोधियों को फंसाया जा सके.

लोगों का आरोप है कि पैक्स चुनाव के दौरान एक उम्मीदवार को विरोधी दल के कुछ लोगों ने बंधक बना लिया. सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में तत्काल कार्रवाई शुरू हुई. उम्मीदवार को बंधक बनाए जाने की सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू की.

घटनास्थल पर पहुंची एसएसपी

ये भी पढ़ें: अपने ही घर में नजरबंद हुए पप्पू यादव, कहा-आंदोलन से डर गई सरकार

पुलिस ने 3 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार
बता दें कि गंगा के उस पार वैशाली और समस्तीपुर से सटे दियारा इलाके में पुलिस ने छापामारी की और 3 लोगों को हिरासत में लिया. बंधक बनाए गए पैक्स उम्मीदवार को भी रिहा करा लिया गया है. पुलिस ने कई लोगों की पहचान की है. उपद्रव में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details