पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर मंथन शुरू हो गया है. बिहार में जेडीयू 16 से कम सीट पर कोई भी समझौता करने के मूड में नहीं है. जिन राज्यों में गठबंधन की सरकारें हैं, वहां भी आगामी आम चुनावों को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. बिहार महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर जेडीयू के सीनियर लीडर और मंत्री विजेंद्र यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दो टूक कहा है कि 16 सीटों पर जेडीयू के सांसद हैं. इन पर कोई समझौता नहीं होगा.
16 से कम सीट पर नहीं होगा समझौता:सीट शेयरिंग को लेकर जेडीयू आक्रामक मूड है. पहले पटना में मंत्री संजय झा ने उसके बाद दिल्ली में केसी त्यागी ने बयान दिया. अब पटना में जेडीयू के सीनियर लीडर और मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि" कुछ भी हो जेडीयू 16 सीट पर चुनाव लड़ेगी. इस पर कोई समझौता नहीं होगा. इसके बाद बिहार में जो सीट बचती है. उसे राजद, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी आपस में बांट लें."
'24 सीट कम नहीं है': उन्होंने कहा कि जेडीयू के लिए 16 सीट छोड़ने के बाद भी 24 सीट कांग्रेस, राजद और वामपंथी पार्टियों के लिए बचते हैं. उन्होंने कहा कि 24 सीट कम नहीं है. उन सीटों को वे पार्टियां आपस में बांट लें. विजेंद्र यादव ने कहा कि जेडीयू ने बिहार में राजद के साथ गठबंधन किया था. राजद के साथ कांग्रेस, लेफ्ट पार्टियां तो पहले से थी. इसलिए राजद उन पार्टियों से बात कर 24 सीटों की शेयरिंग का रास्ता तलाश ले. अलग-अलग राज्यों में लोकसभा सीटों को लेकर कांग्रेस के अपने दावे हैं.