पटना: मोकामा थाना क्षेत्र के शिवनार पेट्रोल पंप के पास बस और एक कार में टक्कर हो गई. जिसमें कार चालक की हल्की चोटें आई है. जिसका मोकामा के रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल की पहचान बेगूसराय के रहने वाले मुकेश कुमार के रूप में की गई है.
पढ़ें:रफ्तार का कहर: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, एक की मौत, 2 घायल
बस और कार में टक्कर
बताया जा रहा है कि शिवनार पेट्रोल पंप के पास बरौनी से पटना जा रही बस एक कार से जा टकरा गई. मुकेश अंतिम संस्कार के लिए बेगूसराय जा रहा था. इस बीच मोकामा में उसकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई.
किसी हताहत की खबर नहीं
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार चालक को उल्टी दिशा से जा रहा था जो कि सामने से आ रही बस में सीधे जा टकराई. लोगों ने बताया कि बस का चालक तुरंत ही ब्रेक लगा लिया और गाड़ी को धीमा कर दिया. नहीं तो एक बड़ी घटना देखने को मिल सकती थी. बस में भी काफी संख्या में लोग सवार थे.