बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना : जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प, आधा दर्जन लोग घायल - लिखित शिकायत

पालीगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. इसकी लिखित शिकायत मिलने के बाद घटना के जांच करने के लिए घटनास्थल कोडरा गांव पुलिस को भेजा गया है. उन्होंने बताया कि जांच में जो दोसी पाए जायेगे, उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पटना
पटना

By

Published : Apr 3, 2020, 10:12 AM IST

पटना : कोरोना वायरस के कारण पूरा देश परेशान है. लॉक डाउन को पालन कराने के लिए पूरी पुलिस प्रशासन लगी है. वहीं, राजधानी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प होने से आधा दर्जन लोग घायल बताये जा रहे है. ताजा मामला पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय थाना क्षेत्र के कोडरा गांव की है, जहां घर निर्माण के दौरान जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कहा सुनी में गाली-गलौज होने लगा.

अनुमंडल अस्पताल में कराया भर्ती
इसी बीच बात इतनी बढ़ गयी कि देखते-देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडा और रोड़ेबाजी होने लगा. इस दौरान रोड़ा और लाठी के लगने से पहले पक्ष के अजय कुमार, विजय कुमार, शम्भू कुमार, विकास कुमार, बेटी खुशबू कुमारी, पत्नी रीता देवी घायल हो गई. वहीं, दूसरे पक्ष के बुजुर्ग पारस पासवान भी घायल हो गए. पालीगंज पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल दोनों भाई अजय कुमार और विजय कुमार को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. वहीं, दूसरे पक्ष के घायल बुजुर्ग को परिजन अस्पताल में इलाज कराने के लिए ले गये है.

घायल अजय कुमार

दोनों पक्षों के विरुद्ध होगी कानूनी कार्रवाई
पालीगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. इसकी लिखित शिकायत मिलने के बाद घटना के जांच करने के लिए घटनास्थल कोडरा गांव पुलिस को भेजा गया है. उन्होंने बताया कि जांच में जो दोसी पाए जायेगे, उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

पूरा परिवार हो गया घायल
घायल अजय कुमार ने बताया कि बहुत पहले जमीन का विवाद गांव के पारस पासवान के साथ हुआ था, जिसके बाद गांव के लोगों ने दोनों पक्षों के बीच पंचायती कर जमीन को मापी कराकर पिलड गाड़ कर विवाद को खत्म करा दिया था, उन्होंने बताया कि गांव के पंचों ने दोनों पक्षों के सहमति से एक पंचनामा बनाया गया था. उसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद खत्म हो गया था. लेकिन पुनः जब मकान निर्माण का काम जैसे ही शुरू हुआ की पारस पासवान के परिवार ने हमलोगों पर अचानक हमला कर दिया. जिससे मेरा पूरा परिवार घायल हो गया.

घायल विजय कुमार

घायल का किया जा रहा इलाज
पालीगंज अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर उमा शंकर ने बताया कि पालीगंज थाना क्षेत्र के कोडरा गांव के घायल अजय कुमार को इलाज कराने के लिये पालीगंज पुलिस लाई है. घायल का इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details