बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO : देखिए किस तरह पटना में हुई गोलीबारी - नौबतपुर में गोलीबारी

पटना के नौबतपुर में डीजे को लेकर (Dispute Over Playing DJ) दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ और गोलियां चलीं. इस गोलीबारी में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. जिसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पथराव एवं गोलीबारी
पथराव एवं गोलीबारी

By

Published : Mar 21, 2022, 1:14 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र (Naubatpur Police Station) में होली की रात डीजे बन्द करने को लेकर दो पक्षों में विवाद (Clash Between Two Groups In Patna) हो गया. जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर पथराव और गोलीबारीहुई. घटना में एक युवक गोली लगने से बुरी तरह जख्मी हो गया. सूचना के बाद पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गोलीबारी की ये घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

ये भी पढ़ेंःFiring In Patna: गोलीबारी करने के 3 आरोपी गिरफ्तार, घटना में 2 लोग हुए थे घायल

जानकारी के अनुसार नौबतपुर के अभरणचक गांव में शनिवार देर रात डीजे को बंद कराए जाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई. उसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने भी पथराव किया. लेकिन गोली मारने के बाद आरोपी ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए फरार हो गया. गोली लगने से घायल अभरणचक निवासी भूषण सिंह का पुत्र रवीश कुमार 32 वर्ष का इलाज पटना में चल रहा है. होली के दिन हुई इस वारदात के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है.

शराबी ने दनादन बरसाईं गोलियांः बताया जाता है कि होली की देर रात गांव में स्थित देवी मंदिर के पास वार्ड पार्षद राहुल कुमार ग्रामीणों के साथ डीजे पर गाना बजा रहे थे. इसी दौरान गांव का रहने वाला विजय सिंह बाइक से शराब के नशे में वहां पहुंचा और उसने इसका विरोध शुरू कर दिया. जब लोगों ने विजय सिंह को रोकना चाहा तो उसने कमर से पिस्तौल निकालकर दनादन गोलियां चलानी शुरू कर दी. इसी दौरान रवीश के मुंह में गोली लगी और वह बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक को ग्रामीणों और परिजनों ने इलाज के लिए आनन-फानन में नौबतपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. फिलहाल उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंःजमुई: होली के दिन बदमाशों ने जमकर मचाया उत्पात, 5 घरों पर की फायरिंग, 4 घायल

अपराधी प्रवृत्ति का है आरोपीः घटना की जानकारी मिलने के बाद नौबतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल दो गोली का खोखा बरामद किया. आसपास के लोगों ने बताया कि विजय सिंह अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है. उसने पूर्व में भी गांव के ही किसान भुवनेश्वर राम को दिनदहाड़े बीच सड़क पर गोलियों से भून डाला था. वही इस सम्बंध में नौबतपुर थानाअध्यक्ष सम्राट दीपक ने कहा कि थानाक्षेत्र के अभरनचक गांव में डीजे बंद करने के विवाद को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जिसमें गांव के ही एक युवक को गोली लगी है.

की जा रही वायरल वीडियो की जांचःथानाअध्यक्ष ने कहा कि घटना को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो की जांच की जा रही है. फिलहाल घायल युवक का इलाज पटना में चल रहा है, युवक के परिजनों ने बताया है कि गांव के ही विजय सिंह नामक व्यक्ति ने गोली चलाया है जो अपराधी छवि का है. फिलहाल वो घटना के बाद से फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी है और आगे कार्रवाई की जा रही है.

नोट:इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details