पटना: राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र (Naubatpur Police Station) में होली की रात डीजे बन्द करने को लेकर दो पक्षों में विवाद (Clash Between Two Groups In Patna) हो गया. जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर पथराव और गोलीबारीहुई. घटना में एक युवक गोली लगने से बुरी तरह जख्मी हो गया. सूचना के बाद पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गोलीबारी की ये घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ेंःFiring In Patna: गोलीबारी करने के 3 आरोपी गिरफ्तार, घटना में 2 लोग हुए थे घायल
जानकारी के अनुसार नौबतपुर के अभरणचक गांव में शनिवार देर रात डीजे को बंद कराए जाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई. उसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने भी पथराव किया. लेकिन गोली मारने के बाद आरोपी ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए फरार हो गया. गोली लगने से घायल अभरणचक निवासी भूषण सिंह का पुत्र रवीश कुमार 32 वर्ष का इलाज पटना में चल रहा है. होली के दिन हुई इस वारदात के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है.
शराबी ने दनादन बरसाईं गोलियांः बताया जाता है कि होली की देर रात गांव में स्थित देवी मंदिर के पास वार्ड पार्षद राहुल कुमार ग्रामीणों के साथ डीजे पर गाना बजा रहे थे. इसी दौरान गांव का रहने वाला विजय सिंह बाइक से शराब के नशे में वहां पहुंचा और उसने इसका विरोध शुरू कर दिया. जब लोगों ने विजय सिंह को रोकना चाहा तो उसने कमर से पिस्तौल निकालकर दनादन गोलियां चलानी शुरू कर दी. इसी दौरान रवीश के मुंह में गोली लगी और वह बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक को ग्रामीणों और परिजनों ने इलाज के लिए आनन-फानन में नौबतपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. फिलहाल उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.