पटना:बिहार की राजधानी पटना में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में भड़प (Clash Between Two Groups In Patna) का मामला प्रकाशन में आ रहा है. ताजा मामला पटना से सटे दुल्हीनबाजार थाना (Dulhinbazar Police Station) क्षेत्र की है. यहां शुक्रवार देर शाम चुनावी रंजिश में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसको इलाज के लिए परिजन आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद दुल्हीनबाजार पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और पटना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें -नालंदा में दो गुटों के गोलीबारी में किराना व्यवसाई को लगी गोली, PMCH में भर्ती
मृतक की पहचान सब्जपुरा निवासी 50 वर्षीय पहलाद कुमार के रूप में हुई है. वहीं दूसरी तरफ गांव के अंकुर कुमार (35 वर्ष) बुरी तरह घायल है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की वजह चुनावी रंजिश बतायी जा रही है. हालांकि, घटना को बिगड़ते देख सिटी एसपी पश्चिम, पालीगंज एएसपी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.