बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में दो पक्षों के बीच खूब हुई पत्थरबाजी, कई राहगीर घायल, पुलिस बल तैनात - पटनासिटी के में मेहंदीगंज में पत्थरबाजी

पटनासिटी के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के मरपुर पैजावा स्तिथ डोमखाना के पास बीती रात दो पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई है. इस पत्थरबाजी में कई राह चलते राहगीर घायल हो गये हैं. मौके पर कई थानों की पुलिस मौजूद है और मामले की जांच कर रही है.

पत्थरबाजी
पत्थरबाजी

By

Published : Mar 31, 2021, 11:02 AM IST

पटना सिटीःमेहंदीगंज थाना क्षेत्र के अमरपुर पैजावा स्तिथ डोमखाना के पास बीती रात दो पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई है. इस दौरान दोनों ओर से खूब ईंट और पत्थर चलाये गये. जिससे कई राहगीर घायल हो गये हैं. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है.

ईंट के टुकडे़

इसे भी पढ़ेंः पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, दनादन फायरिंग से सहमे लोग

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मेहंदीगंज थाना की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए खाजेकलां और आलमगंज थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची है.

आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों मेंरोड़ेबाजी
उग्र लोगों को शांत कराया जा रहा है. रोड़ेबाजी की घटना में कई राहगीर घायल हो गये हैं. जिसमें से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः इमामगंज में सरपंच के बेटे का शव कुएं से मिला, होली के दिन से था गायब

इस पूरे मामले पर मेहंदीगंज थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में रोड़ेबाजी हुई है. जिसमे एक व्यक्ति घायल हो गया है. वहीं एक पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details