पटना: आगामी 7 दिसंबर को पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ के चुनाव होने हैं. गुरुवार को प्रचार-प्रसार के आखिरी दिन पुलिस ने छात्रों पर जमकर लाठियां बरसाई. दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान छात्र जेडीयू और छात्र आरजेडी के लोग आपस में उलझ गए. जिसके बाद मामला शांत करने के लिए पुलिस ने लाठियां चटकाई.
बता दें कि पीयू छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रचार करने का गुरुवार को आखिरी दिन था. कैंपेनिंग के दौरान छात्र जेडीयू और आरजेडी के लोगों में भिड़ंत हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को उपद्रवी तत्वों पर लाठीचार्ज करना पड़ा.
पुलिस से उलझे छात्र
चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में सभी पार्टियां अपना दमखम दिखाने में जुटी थी. इस दौरान छात्रों के आपस में उलझने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जब पुलिस ने उन्हें रोका तो वे पुलिस से ही उलझ पड़े. गुस्साए छात्रों ने कुर्सियां तोड़ डाली और जमकर तोड़फोड़ की.
पीयू में छात्र JDU और RJD में झड़प ये भी पढ़ें:तेज प्रताप की धमकी के बाद JDU और RJD कार्यालय की बढ़ाई गई सुरक्षा
एक दिन पहले भी हुई थी हाथापाई
गौरतलब है कि बुधवार को पटना विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रचार के दौरान छात्र आरजेडी और छात्र जेडीयू के नेताओं के बीच झड़प हो गई थी. जिसमें छात्र आरजेडी की ओर से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आयुष कुमार को सिर में चोट लगी. पूरे मामले पर आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने गुस्सा जाहिर किया था और प्रशासनिक कार्रवाई की मांग की थी.