पटना जंक्शन पर आरपीएफ और एसएसबी में कहासुनी पटनाः बिहार के पटना जंक्शन पर आरपीएफ और एसएसबी जवानों में नोक झोंक हो गई. दरअसल, एसएसबी जवान 10 गाड़ी के साथ हनुमान मंदिर गेट पर पहुंच गए, जिससेपटना जंक्शन छावनी में तब्दील हो गया. एसएसबी के जवान की गाड़ी से गेट नंबर 2 और 3 पर पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. इसको देखते हुए पटना जंक्शन आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सुशील कुमार ने एसएसबी जवान से गाड़ी साइड करने का आग्रह किया. इसी दौरान दोनों के बीच बहस हुई.
यह भी पढ़ेंःBihar News: पटना जंक्शन के एक कुली को मिला है दो-दो बॉडीगार्ड, वजह जान आप भी करेंगे सैल्यूट
आवागमन में परेशानीः आरपीएफ प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि सुबह में 9:30 बजे 10 से 12 गाड़ी एसएसबी की पहुंची. गाड़ी को गेट पर लगा दिया गया, जिससे कि रेल यात्रियों को आवागमन करने में परेशानी हो रही थी. यहां वरीय अधिकारी के साथ-साथ जज भी आते हैं. उस स्थिति में हमारे लिए चुनौती रहती है. इसको ध्यान में रखते हुए हमने एसएसबी को गाड़ी हटाकर दूसरे तरफ लगाने के लिए कहा था, लेकिन जवानों ने बदतमीजी की.
"सुबह में 9:30 बजे 10 से 12 गाड़ी एसएसबी की पहुंची थी. जाम लगने से परेशानी हो रही थी. इसी को देखते हुए गाड़ी हटाने के लिए आग्रह की थी. इसके बाद जवानों ने मुझपर गलत गलत टिप्पणी की. कहा कि गाड़ी यहां से नहीं हटेगी."- सुशील कुमार, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी
जवान ने आरोप को बताया झूठाः आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि एसएसबी जवान उनके साथ बदतमीजी करने लगे. भद्दी-भद्दी टिप्पणी भी की. इसके बाद आरपीएफ प्रभारी सुशील कुमार ने अपने वरीय अधिकारी को इसकी सूचना दी. इसके बाद जीआरपी की टीम गेट नंबर 2 और 3 पर पहुंची. हालांकि इसके बाद भी एसएसबी के जवान गेट से गाड़ी को नहीं हटाए. हालांकि एसएसबी के एक जवान ने बदतमीजी की बात को नकार दिया.
"हम लोग सरकारी काम के लिए कहीं दूसरे जगह जा रहे हैं. मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि किसने आरपीएफ के साथ बदतमीजी की है. अब हमलोग यहां से गाड़ी हटा दे रहे हैं."-एसएसबी जवान