बिहार

bihar

ETV Bharat / state

टिकट कटने पर BJP में बवाल, पटना एयरपोर्ट पर भिड़े आरके सिन्हा और रविशंकर प्रसाद के समर्थक - nda

पटना साहिब से टिकट को लेकर प्रबल दावेदार माने जाने वाले आरके सिन्हा को टिकट ना मिलने से उनके समर्थक नाराज हैं. लिहाजा, एयरपोर्ट पहुंचे रविशंकर प्रसाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए ये झड़प हुई है.

bjp

By

Published : Mar 26, 2019, 12:55 PM IST

Updated : Mar 26, 2019, 2:46 PM IST

पटना:जेपी एयरपोर्ट पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई है. इस झड़प में दोनों नेताओं के समर्थकों ने हथापाई भी की. इस दौरान एयरपोर्ट पर भगदड़ का मच गई.

जैसे ही रविशंकर प्रसाद एयरपोर्ट पहुंचे, आरके सिन्हा को टिकट नहीं मिलने से नाराज उनके समर्थकों ने नाराजगी जाहिर करनी शुरु कर दी. इस दौरान सिन्हा समर्थकों ने रविशंकर प्रसाद को काला झंडा भी दिखाया. लिहाजा, एयरपोर्ट पर मौजूद रविशंकर प्रसाद के समर्थकों से झड़प हो गई.

पटना साहिब से थे दावेदार
पटना साहिब से टिकट को लेकर प्रबल दावेदार माने जाने वाले आरके सिन्हा को टिकट ना मिलने से उनके समर्थक नाराज हैं. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी समर्थकों पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. समर्थकों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है. वहीं, इस नारेबाजी में आरके सिन्हा की महिला समर्थकों ने भी जमकर आक्रोश जाहिर किया.

Last Updated : Mar 26, 2019, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details