बेऊर जेल में कैदियों के बीच झड़प पटना:बेऊर जेल अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है. कभी कैदी वार्ड से मोबाइल पकड़ा जाता है तो कभी मादक पदार्थ पकड़े जाते हैं. उसी कड़ी में आज सुबह बेऊर जेल में दो गुटों में जमकर भिड़ंत हो गई. जिस वजह से जेल के अंदर अफरा-तफरा मच गई. इस झड़प में कई लोग घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें:बेऊर जेल में बंद अनंत सिंह के पास से मोबाइल बरामद, वार्डन सस्पेंड.. जेल अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस
अनंत सिंह के सामने मारपीट: बताया जाता है कि आरजेडी के पूर्व विधायक अनंत सिंह की मौजूदगी में उनके समर्थकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. जिसके बाद कैदी आपस में ही भिड़ गए. वहीं कई लोगों को चोटें भी आई है. हालात संभालने के लिए जेल के अंदर मौजूद कक्षपाल बीच-बचाव करने पहुंचे. जिसमें कक्ष पाल को भी काफी चोट आई है. 4 कक्षपाल घायल हो गए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जेल का सारयन बजाना पड़ा:वहीं हालात को देखते हुए इमरजेंसी बेल भी बजानी पड़ी. इमरजेंसी बेल बजते ही कैदी और जेल कर्मी सतर्क हो गए. इसी बीच जेल के अंदर से सूचना मिलने के बाद जेल के पदाधिकारी समेत जेलर और तमाम अधिकारी अंदर पहुंचे और उच्च कक्षपाल भी अंदर पहुंचे. उन्होंने जेल के सभी कैदियों को अपने-अपने वार्ड में जाने की बात कही गई.
अधिकारियों ने क्या कहा?:बताया जाता है कि पहले किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी, जिसके बाद मामला शांत हो गया था लेकिन आज एक बार फिर अनंत सिंह के समर्थकों के बीच मारपीट शुरू हो गई. जेल आईजी ने मामले की जांच का आदेश दिया है. इस बाबत जेल प्रशासन अभी कुछ भी स्पष्ट तौर पर बताने से इनकार करते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.