पटना :बीते रात राजधानी के नौबतपुर पुलिस और ग्रामीणों में झड़प हो गई, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. साथ ही गांव की कुछ महिलाएं भी घायल बताई जा रही हैं जानकारी के मुताबिक नौबतपुर थाना क्षेत्र के बलियावन गांव में उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. जब एक मामले को सुलझाने पहुंची पुलिस और ग्रामीण आपस मे भीड़ पड़े. जिसके बाद रोड़ेबाजी शुरू हो गई, जिसमें दारोगा ओपी राम और सिपाही उमेश यादव घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिये रेफरल अस्पताल नौबतपुर लाया गया.
बताया जाता है कि बलियावन गांव निवासी सत्येंद्र पासवान और डीलर धरमू पासवान के बीच पिछले 3 महीनों से विवाद चला आ रहा है, जिसमें धरमू पासवान आरोपित है. इस घटना के बाद भी दोनों के बीच कई बार मारपीट की नौबत आ गई. जिसका मामला अभी भी चल रहा है. इन्ही सब बातों को लेकर सोमवार की शाम फिर दोनों परिवारों के बीच मारपीट हो गई, जिसके बाद धरमू पासवान ने फोन कर पुलिस को यह कहकर बुला लिया की विरोधी उनके पुत्र के साथ मारपीट कर रहा है.
दोनों पुलिस वाले हुए घायल
पुलिस घटनास्थल पहुंची तो गांव में भीड़ देखकर हल्का सा लाठी का प्रयोग कर दिया, जिसमें किसी महिला को चोट लग गई. फिर क्या ग्रामीण उग्र होकर रोड़ेबाजी करने लगे, जिसमें एसआई ओपी राम और सिपाही उमेश यादव ईंट लगने से जख्मी हो गये. दोनों को नौबतपुर रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
कई लोग हुए जख्मी
प्रत्यक्षदर्शी महिला प्रतिमा देवी का कहना है कि वे लोग गांव के पास खेत में गेंहू की कटनी कर रही थी, इतने में पुलिस खेत में पहुंचकर हमलोगों को खदेड़ने लगा. हमलोग भागने लगे. भागने के दौरान कई महिलाओं को चोट भी लगी, तो कुछ को पुलिस ने पीटा दिया, जिसके बाद ग्रामीण पथराव करने लगे. साथ ही रंजीत पासवान ने भी बताया कि पुलिस पूर्व के मामले में गांव में जांच करने आई थी. लेकिन गांव के महिलायें खेत मे काम कर रही थी. जिस पर उन्होंने खदेड़ा जिसमें कई लोग जख्मी हुए हैं.
पूरे मामले की जांच कर रही पुलिस
नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि पुलिस को मारपीट होने की जानकारी पाकर बलियावन गांव गई थी, जहां पर ग्रामीणों द्वारा किये गए पथराव में दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. वहीं, गांव के लोगों के आरोप पर बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.