बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना : माले विधायकों के साथ पुलिस की झड़प, धरने पर बैठे विधायक - mla protest

बजट सत्र के चौथे दिन भोजन अवकाश के बाद माले विधायक महबूब आलम से पुलिस कर्मियों ने धक्का-मुक्की की. जिससे नाराज विधायक धरने पर बैठ गये.

माले विधायक
माले विधायक

By

Published : Feb 24, 2021, 2:48 PM IST

पटना : बजट सत्र के चौथे दिन भोजन अवकाश के बाद विधानसभा परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. माले विधायक दल के नेता महबूब आलम मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी की जिससे नाराज होकर वह धरने पर बैठ गए.

पुलिसकर्मियों ने की बदसलूकी
विधानसभा परिसर में भोजन अवकाश के बाद माले विधायक मीडिया कर्मियों से बात कर रहे थे. इस दौरान सचिवालय थाना के प्रभारी उनसे उलझ गए और तू-तू, मैं-मैं के बाद हंगामा शुरू हो गया. जिसके बाद माले विधायक धरने पर बैठ गए.
देखें रिपोर्ट
ये भी पढ़ें-बिहार विधानसभा में भारी हंगामा, RJD ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सरकार को घेरा

पुलिस कर्मियों ने विधायक से की धक्का-मुक्की
माले विधायक महबूब आलम ने बताया कि गेट पर तैनात पुलिस कर्मी विधायकों के साथ बदसलूकी करते हैं. मेरे साथ धक्का-मुक्की की गई है मामले को मैं विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष उठाऊंगा और जो भी अधिकारी इस मामले में दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details