पटना: राजधानी पटना में सोमवार की सुबह ब्लास्ट में घायल लोगों को देखने बीजेपी के विधायक नितिन नवीन सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच पहुंचे. यहां घायलों के इलाज को लेकर मुकम्मल जानकारी लेने के बाद, जब विधायक वापस लौट रहे थे. तो इमरजेंसी गेट पर पीएमसीएच के गार्ड और वहां मौजूद विधायक जी के सुरक्षाकर्मी के जवान आपस में भिड़ गए.
पार्किंग को लेकर BJP विधायक नितिन नवीन के बॉडीगार्ड और PMCH के सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प - PMCH के सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई झड़प
पीएमसीएच में विधायक नितिन नवीन की गाड़ी की पार्किंग को लेकर झड़प हो गई. अस्पताल में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने जब गाड़ी को दूसरी जगह पार्क करने की बात कही, तो विधायक के गार्ड से बहस शुरू हो गई.
दरअसल, ये झड़प विधायक जी की गाड़ी की पार्किंग को लेकर हो गई. पीएमसीएच में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने जब गाड़ी को दूसरी जगह पार्क करने की बात कही. इस पर नितिन नवीन के बॉडीगार्ड की कहासुनी होने लगी. ये झड़प शोर में तब्दील हो गई. इसी बीच मौके पर मौजूद विधायक नितिन नवीन ने मामले में हस्ताक्षेप करते हुए दोनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.
सभी प्रोटोकॉल का पालन करता हूं- नितिन नवीन
मामले की जानकारी मिलते ही पीएमसीएच सुपरिटेंडेंट ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले को जानकारी ली. इस दौरान विधायक नितिन नवीन ने कहा कि वो अस्पताल के सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हैं. न जाने आज किस बात पर अस्पताल में मौजूद सुरक्षाकर्मी उनके सुरक्षा गार्ड्स के साथ भिड़ गए.