पटना: राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी को अपनी सहयोगी जेडीयू का साथ भले मिल गया हो, लेकिन दोनों दलों के नेताओं के बयानों से साफ है कि दोनों दलों के रिश्ते तल्ख होते जा रहे हैं. शुक्रवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल (BJP state President Sanjay Jaiswal)और जदयू संसदीय बोर्ड के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा सोशल मीडिया पर ही भिड़ गए हैं. वैसे, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में हुए हिंसात्मक प्रदर्शन के बाद से ही नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल ने इशारों ही इशारों में पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पर कटाक्ष किया, जिससे पूर्व मंत्री कुशवाहा भी तिलमिला उठे.
ये भी पढ़ें- संजय जायसवाल के आरोप पर JDU का पलटवार, उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा- 'बोले जरा संभलकर'
अपने फेसबुक पेज के वॉल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने शुक्रवार को इशारों ही इशारों में कुश्वाहा पर कटाक्ष करते हुए लिखा, बिहार में केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन मुहैया कराने को लेकर नेताजी आंदोलन कर रहे थे. शिक्षा में सुधार हो, इसके लिए धरना और प्रदर्शन कराया और अंतत: नेताजी खुद सफल हो गए. जायसवाल ने अपने इस पोस्ट में कुशवाहा के नाम का कहीं भी जिक्र नहीं किया. लेकिन कुशवाहा भड़क गए.