बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar politics: सदन में गौशाला चुनाव पर हंगामा, कृषि मंत्री बोले- नंदकिशोर की उम्र ज्यादा है, इसलिए... - BJP विधायक नंदकिशोर यादव

बिहार विधानसभा में गौशाला चुनाव को लेकर हंगामा हुआ. इस दौरान BJP विधायक नंदकिशोर यादव और कृषि मंत्री में खूब नोकझोंक हुई. कृषि मंत्री ने इस तरह से जवाब दिया कि नंदकिशोर यादव भड़क गए. जिसपर कृषि मंत्री सर्वजीत ने कहा कि उम्र ज्यादा हो गई है इसलिए गुस्सा ज्यादा आता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 21, 2023, 4:51 PM IST

कुमार सर्वजीत, कृषि मंत्री, बिहार सरकार

पटनाः बिहार विधानसभा सत्र में BJP विधायक नंदकिशोर यादव (BJP MLA Nandkishore Yadav) और बिहार सरकार के कृषि मंत्री में खूब नोकझोंक हुई. इस दौरान सदन में खूब हंगमा हुआ. नंदकिशोर यादव बिहार सरकार के मंत्री पर भड़क गए. सदन के बाह निकलने के बाद कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने नंदकिशोर यादव पर तंज कसा. कहा कि उनकी उम्र हो गई है, इसिलिए बात बात पर भड़क जाते हैं. उम्र ज्यादा होने पर गुस्सा करना सेहत के लिए ठीक नहीं है.

यह भी पढ़ेंःBihar 12th Result 2023 : 'बिहार का नाम रोशन कर रही बेटियां', शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर ने सभी छात्रों को दी बधाई

"नंदकिशोर यादव अभिभावक हैं, बढ़िया नेता हैं. उनके बारे में बहुत ज्यादा बोलने पर गुस्सा जाते हैं. उम्र हो गई है और उसका असर दिखता है. इसलिए तुरंत गुस्सा आ जाता है. उन्हें अपने सेहत का ख्याल रखाना चाहिए. उम्र होने पर ज्यादा गुस्सा करना ठीक नहीं है."- कुमार सर्वजीत, कृषि मंत्री, बिहार सरकार

कृषि मंत्री पर भड़के नंदकिशोरःदरअसल, नंदकिशोर यादव ने गौशाला संचालन के लिए चुनाव कराए जाने की व्यवस्था पर सवाल उठाया था. इसको लेकर कृषि मंत्री ने जवाब ही दिया कि संदन में हंगामा होने लगा. इसके बाद नंद किशोर यादव कृषि मंत्री पर भड़क गए. मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि 15 वर्ष से भाजपा सरकार में थी, पशुपालन मंत्री BJP कोटे में थे, लेकिन इन्होंने नहीं किया. जबकि अभी सरकार बने 5 महीने हुए हैं. अब करके दिखाऊंगा. इसी बात पर नंद किशोय यादव भड़क गए.

पूरक प्रश्न नहीं करने देने से नाराजगीः नंदकिशोर यादव ने कहा कि इस पंद्रह वर्ष में सीएम कौन थे? इसका जवाब देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि आप क्या कर रहे थे? बीजेपी के मंत्री क्या कर रहे थे? कृषि मंत्री ने कहा कि इन्हें डर था कि गौशाला के लिए सही काम होगा तो ये यादव समाज से हैं इन्हें समस्या होगी इसलिए इन्होंने नही करने दिया. बीजेपी के सदस्यों ने इस तरह का जवाब सुनते ही बेल में आकर हंगामा शुरू कर दिया. सदन से कहा गया कि नंदकिशोर यादव के ध्यानकर्षण को सबने सुना और सरकार ने जबाब दिया अब कृषि पर ध्यानकर्षण सुने. नंदकिशोर पूरक प्रश्न करना चाह रहे थे लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details