पटना: पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजों ने बिहार की राजनीति पर भी असर डाला है. बदली हुई परिस्थितियों में जदयू आक्रमक राजनीति के संकेत दे रही है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और जदयू पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बीच तकरार जारी है.
ये भी पढ़ें:पटना: लॉकडाउन लगते ही कोरोना जांच केंद्रों पर पसरा सन्नाटा
ट्विटर पर संग्राम
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में तनातनी जारी है. नाइट कर्फ्यू को लेकर जो विवाद खड़ा हुआ था, वो फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और जदयू के पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बीच ट्विटर पर संग्राम छिड़ा हुआ है. पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजों ने बिहार की सियासत पर भी असर डाला है. भाजपा वहां सरकार बनाने में नाकामयाब साबित हुई. जिसके चलते बिहार में भाजपा की सहयोगी पार्टी जदयू के तेवर तल्ख हो गए हैं.
नाइट कर्फ्यू को लेकर सवाल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नाइट कर्फ्यू को लेकर सवाल उठाए थे. तो उपेंद्र कुशवाहा ने भी ट्विटर पर पलटवार करते हुए कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है. लॉकडाउन के बाद संजय जायसवाल ने कहा कि मैंने 62 घंटे के शुक्रवार शाम से लेकर सोमवार सुबह तक के लॉकडाउन की बात की थी. तब बिहार में 40 हजार से कम केस थे. लेकिन आज एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस होने के कारण बिहार सरकार के पास जनता के भलाई का कोई दूसरा विकल्प नहीं है. तब मेरा नाम लेकर राजनीतिक बयानबाजी करने वाले नेताओं से उम्मीद है कि उन्हें जमीनी हकीकत समझ में आ गई होगी .