बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद भाजपा और जदयू के बीच बढ़ी तल्खी, ट्विटर पर चल रहा संग्राम - पश्चिम बंगाल चुनाव

पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद भाजपा और जदयू के बीच तल्खी बढ़ गई है. जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने भी ट्वीट कर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पर निशाना साधा है.

bengal election
bengal election

By

Published : May 5, 2021, 10:39 PM IST

पटना:श्चिम बंगाल चुनाव के नतीजों ने बिहार की राजनीति पर भी असर डाला है. बदली हुई परिस्थितियों में जदयू आक्रमक राजनीति के संकेत दे रही है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और जदयू पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बीच तकरार जारी है.

ये भी पढ़ें:पटना: लॉकडाउन लगते ही कोरोना जांच केंद्रों पर पसरा सन्नाटा

ट्विटर पर संग्राम
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में तनातनी जारी है. नाइट कर्फ्यू को लेकर जो विवाद खड़ा हुआ था, वो फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और जदयू के पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बीच ट्विटर पर संग्राम छिड़ा हुआ है. पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजों ने बिहार की सियासत पर भी असर डाला है. भाजपा वहां सरकार बनाने में नाकामयाब साबित हुई. जिसके चलते बिहार में भाजपा की सहयोगी पार्टी जदयू के तेवर तल्ख हो गए हैं.

नाइट कर्फ्यू को लेकर सवाल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नाइट कर्फ्यू को लेकर सवाल उठाए थे. तो उपेंद्र कुशवाहा ने भी ट्विटर पर पलटवार करते हुए कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है. लॉकडाउन के बाद संजय जायसवाल ने कहा कि मैंने 62 घंटे के शुक्रवार शाम से लेकर सोमवार सुबह तक के लॉकडाउन की बात की थी. तब बिहार में 40 हजार से कम केस थे. लेकिन आज एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस होने के कारण बिहार सरकार के पास जनता के भलाई का कोई दूसरा विकल्प नहीं है. तब मेरा नाम लेकर राजनीतिक बयानबाजी करने वाले नेताओं से उम्मीद है कि उन्हें जमीनी हकीकत समझ में आ गई होगी .

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:कोरोना संकट के बीच बिहार में ऑटो का किराया तय, फटाफट देख लीजिए नई दरें

उपेंद्र कुशवाहा ने किया ट्वीट
जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने भी ट्वीट कर कहा कि जनाब अभी राजनीतिक मगजमारी नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महामारी के खिलाफ जारी संघर्ष में अपनी उर्जा लगाइए. उपेंद्र कुशवाहा ने अपने ट्वीट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टैग भी कर दिया.

"उपेंद्र कुशवाहा जी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पर टिप्पणी करने की हैसियत नहीं रखते हैं. उन्हें अपनी बात पार्टी के फोरम पर उठाना चाहिए. संजय जायसवाल भाजपा जैसी बड़ी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं"- नवल किशोर यादव, भाजपा नेता

ये भी पढ़ें:Positive में पॉजिटिव रहें! घबराना नहीं है...डट कर मुकाबला करना है, तब हारेगा कोरोना

जदयू नेताओं के तेवर तल्ख
वरिष्ठ पत्रकार केशव कुमार सिंह का कहना है कि बंगाल चुनाव के पहले ही इस बात का अंदेशा था कि जदयू चुनाव के नतीजों के बाद रणनीति में बदलाव करेगी और हुआ भी वैसा ही. अचानक से जदयू नेताओं के तेवर तल्ख हो गए और उपेंद्र कुशवाहा ने सीधी लड़ाई संजय जायसवाल से छेड़ दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details