बिहार

bihar

ETV Bharat / state

IPS VIkas Vaibhav Clarification : 'डीजी शोभा अहोतकर 'बिहारी कामचोर' और 'Bloody IG' कहकर अपमानित करती थीं' - IPS VIkas Vaibhav Clarification

गृह रक्षा वाहिनी की डीजी शोभा अहोतकर ने आईपीएस विकास वैभव से 7 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा था, जिसका जवाब उन्होंने डीजी शोभा अहोतकर को भेज दिया है. उन्होंने अपने जवाब में कहा है कि पुलिस महानिदेशक द्वारा अपशब्द कहा जाता था.

Etv Bharat
आईपीएस विकास वैभव

By

Published : Feb 13, 2023, 3:41 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 5:25 PM IST

पटना: गृह रक्षा वाहिनी कीडीजी शोभा अहोतकर द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण का जवाब IPS विकास वैभव ने जारी कर दिया है. उन्होंने अपने स्पष्टीकरण में आरोप लगाया है कि डीजी सोभा अहोतकर द्वारा प्रताड़ित किया जाता रहा है. जिसके चलते वो वर्तमान पद के प्रभार पर नहीं रहना चाहते हैं. अपने लिखे पत्र में आईपीएस विकास वैभव ने ये कहा है कि उन्हें 'बिहारी' कहकर कई बार अपशब्द कहे गए. डीजी मैडम क्रोधयुक्त व्यवहार करती थीं, शोभा अहोतकर कहती थीं कि 'बिहारी कामचोर होते हैं'. ऐसा बोलकर मुझे अपमानित किया जाता रहा है.

ये भी पढ़ें-Bureaucracy Dispute: मुश्किल में केके पाठक, शोभा अहोतकर और विकास वैभव भी जांच के दायरे में

वर्तमान पद के प्रभार से मुक्त करने की मांग: दरअसल, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं की डीजी शोभा अहोतकर के द्वारा गाली देने के संबंध में आईपीएस विकास वैभव ने ट्वीट किया था जिसके बाद डीजी मैडम के द्वारा उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था. आईजी विकास वैभव के द्वारा आज बिहार सरकार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अवगत कराया गया कि वह अपने पद पर रहते हुए काफी मानसिक प्रताड़ना झेल रहे हैं, जिस वजह से उन्हें वर्तमान पद के प्रभार से मुक्त किया जाए.

स्पष्टीकरण में भी गाली का जिक्र: आईपीएस विकास वैभव ने अपने तीन और कलीग का नाम लेते हुए स्पष्टीकरण में लिखा था कि पुलिस उप महानिरीक्षक विनोद कुमार उनके कार्यालय में बेहोश होकर गिर पड़े थे. 45 मिनट बात उन्हें होश आया. तब से उनकी तबीयत खराब रहती है. आईपीएस विकास वैभव ने सपष्टीकरण में लिखा है कि इसी साल 8 फरवरी 2023 को क्रय समिति की बैठक में उन्हें तीन बार "Bloody IG" कहा गया था. पुलिस उप महानिरीक्षक बिनोद कुमार को अपमानित करके "Get out" कहकर सभाकक्ष से बाहर निकाल दिया गया था.

आईपीएस विकास वैभव का स्पष्टीकरण

छुट्टी पर भी स्पष्टीकरण: लेकर भी दर्ज अपनी छुट्टी को लेकर भी स्पष्टीकरण में आईपीएस विकास वैभव ने लिखा कि ''महोदया द्वारा मेरे अधियाचित अवकाश को स्वीकृत नहीं करने की अनुशंसा की गई. महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा महोदया द्वारा स्वीकृत एक दिन के आकस्मिक अवकाश पर मैं बिहार से बाहर था और इससे पहले कि लौट कर आने के उपरान्त मैं अपना स्पष्टीकरण महोदया को समर्पित करता, उनके द्वारा मेरे विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने के संबंध में गृह विभाग को पत्र लिखा गया, जिसका जवाब मैं शीघ्र ही समर्पित करूँगा.''

Last Updated : Feb 13, 2023, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details