मसौढ़ी:पटना जिले के सिविल सर्जन श्रवण कुमार बुधवार को धनरूआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे. लगातार मिल रही शिकायत के बाद सिविल सर्जन जांच के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में कई अनियमितता पाया गया. वहीं अस्पताल में गंदगी और कई चीजों की कमी को देखते हुए उन्होंने अस्पताल प्रभारी को जमकर फटकार लगाया. काफी समय से जनप्रतिनिधियों की ओर से अस्पताल को लेकर सिविल सर्जन को शिकायतें आ रही थी. जिसके बाद सिविल सर्जन ने अस्पताल का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें- Chapra News : सदर अस्पताल का स्वास्थ्य सचिव ने किया निरीक्षण, बोले- 'यहां साफ-सफाई बेहतर है'
धनरूआ मामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण: सिविल सर्जन श्रवण कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बदहाली देख चिकित्सा प्रभारी को फटकार लगाई. उन्होंने चिकित्सा प्रभारी को कई दिशा निर्देश भी दिए. सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कक्ष में गए और जांच की. प्रसव कक्ष में कई अनियमितता देखी गई, वहीं स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गंदगी को देखकर बिफर पडे, जब सिविल सर्जन वार्ड में भर्ती मरीजों से मिले तो मरीजों ने कहा कि कई महीनों से खाना नहीं मिल रहा है.
सिविल सर्जन ने अस्पताल प्रभारी को लगाई फटकार: उधर कई जनप्रतिनिधियों ने भी सिविल सर्जन को सेल्स मैनेजर पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा कई तरह के आरोप लगाए हैं. सिविल सर्जन इन सभी जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही धनरूआ अस्पताल में व्यवस्थाएं बदली हुई दिखेगी और मरीजों के लिए जल्द ही जीविका दीदी की रसोई से खाना खिलाने की व्यवस्था की जाएगी. इस दौरान हड़ताली आशा कर्मियों को भी सिविल सर्जन ने आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मांगों पर विचार किया जा रहा है.