पटना:राजधानी पटना में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर एक बार फिर से लॉकाडाउन लागू कर दिया गया है. फिलहाल ये 7 दिनों के लिए लागू किया गया है. इस बात को लेकर डीएम कुमार रवि ने आदेश जारी कर दिया है. वहीं, इसको लेकर पटना के सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने भी सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि कम से कम 7 दिनों का स्ट्रिक्ट लॉकडाउन लागू करना होगा, ताकि संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके.
'प्राइवेट गाड़ियों के परिचालन पर लगा दिया जाए रोक'
पटना के सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने कहा कि वह इस बात के पक्षधर नहीं हैं कि स्ट्रिक्ट लॉकडाउन के दौरान प्राइवेट गाड़ियों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगा दिया जाए. उन्होंने कहा कि उनका सुझाव होगा कि सभी दुकानों को बंद कर दिया जाए और मास्क की अनिवार्यता पर ज्यादा ध्यान दिया जाए, तो हो सकता है कि यह बीमारी कुछ कंट्रोल हो. सिविल सर्जन ने कहा कि संख्या जितनी तेजी से मरीजों की बढ़ेगी कोमोर्बिलिटी और बुजुर्ग पेशेंट का नंबर भी बढ़ेगा.
'पटना के स्थिति को संभाल पाना अब होगा कठिन'
सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने कहा कि यह पहले से एक्सपेक्टेड था कि जितने भी प्रवासी आ रहे हैं, वो बीमारी को लेकर आ रहे हैं. वह तो बच जाएंगे, लेकिन जो उनके परिवार में बुजुर्ग और बीमार लोग होंगे वह संक्रमित होंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे संक्रमित लोगों के बचने की उम्मीद भी कम होगी. यह अनुमान भी पहले से लगाया जा रहा था. सिविल सर्जन ने कहा कि इसको देखते हुए प्रिकॉशन भी लिया जा रहा है और उनकी तरफ से कोशिश भी की जा रही है कि एक सर्वे कराकर जितने भी ऐसे लोग हैं, उनका सैंपल लिया जाए. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद संक्रमण जिस प्रकार से तेजी में फैल रहा है, तो यही कहा जा सकता है कि शायद अब पटना के लिए इस स्थिति को संभाल पाना अब कठिन होगा.