पटनाःबिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने पूरे बिहार को 31 जुलाई तक लॉक डाउन कर दिया है. घर से बाहर निकलने वाले लोगों को मास्क पहनने को लेकर आदेश भी जारी किया गया है. बावजूद कुछ लोग ऐसे हैं जो बिना मास्क के घरों से निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं, अब वैसे लोगों पर नकेल कसने के लिए पटना के चौक-चौराहों पर सिविल डिफेंस के कर्मियों की तैनाती की गई है.
पटनाः लोगों को जागरूक करने के लिए सिविल डिफेंस कर्मियों ने संभाला मोर्चा - Civil defense personnel
पटना के तमाम चौक-चौराहों पर खड़े सिविल डिफेंस के कर्मी बिना मास्क लगाए लोगों को मास्क के प्रति जागरूक करते नजर आ रहे हैं. वहीं मौजूद पुलिसकर्मी और मजिस्ट्रेट मास्क नहीं लगा कर सड़कों पर नजर आने वाले लोगों से आर्थिक जुर्माना भी वसूल कर रहे हैं.
मास्क के प्रति लोगों को कर रहें जागरूक
राजधानी के तमाम चौक-चौराहों पर खड़े सिविल डिफेंस के कर्मी बिना मास्क लगाए लोगों को मास्क के प्रति जागरूक कर रहे हैं. वहीं मौजूद पुलिसकर्मी और मजिस्ट्रेट मास्क नहीं लगा कर सड़कों पर नजर आने वाले लोगों से आर्थिक जुर्माना भी वसूल करते नजर आ रहे है.
वसूला जा रहा जुर्माना
पटना के कारगिल चौक पर बिना मास्क के गुजरने वाले लोगों को आर्थिक दंड के रूप में 50 रुपये देने पड़ रहे हैं, तो कुछ ऐसे युवा है जिन्हें पुलिस बीच सड़क पर उठक बैठक करा कर, घर से बाहर बिना मास्क के निकलने की हिदायत देकर छोड़ दे रही है. हालांकि मास्क नहीं पहने लोग पुलिस कर्मियों और सिविल डिफेंस कर्मियों के समक्ष कई बहाने बनाते भी देखे गए और इसी कड़ी में पटना नगर निगम नूतन अंचल के एक कर्मचारी भी बिना मास्क के इधर-उधर घूमते नजर आए.