बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केस पेंडिंग रखना अब IO के लिए बन सकती है मुसीबत, सिटीएसपी के रहेंगे रडार पर - City SP Vinay Tiwari

पेंडिंग केसों के बढ़ते मामलों को देख सिटीएसपी विनय तिवारी ने आईओ पर नकेल कसने को तैयारी कर ली है. जिसकी शरुआत बुधवार से ही कर दी गई है.

केस पेंडिंग रखना अब IO के लिए बन सकती है मुसीबत

By

Published : Sep 4, 2019, 2:46 PM IST

पटनाः कई दिनों तक केस पेंडिंग रखने वाले आईओ को सिटी एसपी विनय तिवारी ने रडार पर लिया है. आईओ के सुस्त रवैये की वजह से एक तरफ जहां राजधानी पटना के कई थानों में लगातार पेंडिंग केसों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं पुलिस पदाधिकारी काफी परेशान हैं. पटना के मध्य क्षेत्र में करीब आठ हजार केस पेंडिंग पड़े है. इन केस के पीड़ित लगातार पुलिस पदाधिकारियों और आईओ से मिलकर जल्द से जल्द जांच करने की गुहार लगाते हैं. इसी बात को लेकर सिटी एसपी विनय तिवारी ने एक अच्छी पहल की है.

IO की बढ़ सकती है मुश्किले

पेंडिंग पड़े केसों को कम किया जाए

सिटी एसपी विनय तिवारी ने बताया कि कई लोग उनके पास फरियाद लेकर पहुंचते हैं और कहते है कि उनका केस काफी दिनों से पेंडिंग पड़ा है. पर आईओ केस की जांच नहीं करते. जिस कारण लोगों को बार-बार आला अधिकारी के यहां चक्कर काटने पड़ते थे. इस बात को लेकर सिटी एसपी विनय तिवारी ने बताया है कि पटना के मध्य क्षेत्र में करीब 8000 केस पेंडिंग है और उनकी प्राथमिकता है कि 1 से 2 महीने के अंदर पेंडिंग पड़े केसों की संख्या 5000 तक लाया जाए.

केस पेंडिंग रखना अब IO के लिए बन सकती है मुसीबत

सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन रूम

पेंडिंग केसों के बढ़ते मामलों को देख सिटीएसपी विनय तिवारी ने आईओ पर नकेल कसने को तैयारी कर ली है. जो जान बूझ कर काफी दिनों तक केस पेंडिंग रखते हैं उनके लिए गांधी मैदान स्थित पुलिस कार्यलय में सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन रूम बनाया गया है. जहां आईओ अपने केस और उससे संबंधित साक्ष्यों को तैयार करके आएंगे और यहीं केस डायरी तैयार करेंगे. जिसकी शरुआत बुधवार से ही कर दी गई है.

IO अब सिटीएसपी के रहेंगे रडार पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details