बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गांधी मैदान इलाके में हुए धमाके को सिटी एसपी ने बताया सिलेंडर ब्लास्ट

गांधी मैदान इलाके में ब्लास्ट के मामले को लेकर सिटी एसपी डी अमरकेश ने बताया कि फिलहाल पूरे मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. एफएसएल की टीम बुलाई जा रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

पटना
पटना

By

Published : Feb 10, 2020, 11:56 AM IST

पटना:राजधानी के गांधी मैदान थाना इलाके के दलदली रोड स्थित सालिमपुर अहरा गली नंबर 1 के एक मकान में ब्लास्ट हो गया है. इस घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जाता है कि इस घटना में घायल हुई एक बुजुर्ग महिला की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सिटी एसपी ने मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है.

घटनास्थल पर पहुंचे सिटी एसपी डी अमरकेश ने बताया कि फिलहाल पूरे मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. एफएसएल की टीम बुलाई जा रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल प्रारंभिक रूप से देखने पर लग रहा है कि सिलेंडर ब्लास्ट है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

पेश है रिपोर्ट

मौके पर जमा है लोगों की भारी भीड़
बता दें कि घटना के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर कदम कुआं और गांधी मैदान थाने की पुलिस पहुंची और लोगों की भीड़ हटाने में जुट गई. वहीं, आसपास के लोग यह कह रहे थे कि इस ब्लास्ट का कारण कहीं न कहीं बम ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details