पटना: फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. राजधानी के राजीव नगर थाने में सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह की तरफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है. वहीं, दर्ज मामले को लेकर फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से बचने की कोशिश कर रही है.
सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह की तरफ से उनकी तथाकथित गर्लफ्रेंड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिजन इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोभित चक्रवर्ती, सोमियल श्रुति मोदी और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, बेईमानी, बंधक बनाकर रखने और आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई गई है. जिसके बाद से राजीव नगर थाने के एसएसओ के नेतृत्व में 4 सदस्यीय टीम मंगलवार को मुंबई के लिए रवाना हुई. जहां मुंबई में रिया चक्रवर्ती के परिवार से पटना पुलिस पूछताछ कर रही है.