बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नगर विकास विभाग का अजब-गजब खेल, वैकेंसी की प्रक्रिया तो हुई पूरी लेकिन नहीं मिली नियुक्ति - City Manager Post applicants met Jivesh Kumar

कोरोना संकट काल में नगर विकास विभाग की ओर से सिटी मैनेजर पद के लिए वैकेंसी (Vacancy for post of City Manager) निकाली गई थी. इसके लिए प्रक्रिया तो पूरी हुई, लेकिन नियुक्ति अब तक अधर में लटका है. परेशान अभ्यर्थियों ने अब श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार (Labor Resources Minister Jivesh Kumar) से मिलकर गुहार लगाई है.

सिटी मैनेजर पद के लिए वैकेंसी
सिटी मैनेजर पद के लिए वैकेंसी

By

Published : Aug 10, 2021, 3:36 PM IST

पटना:2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अगुवाई वाली एनडीए की सरकार ने बिहार में 19 लाख लोगों को रोजगार देने का ऐलान किया था. चुनाव बाद भी इसको लेकर सरकार ने प्रतिबद्धता जतायी और इस दिशा में कवायद भी शुरू कर दी गई. कोरोना काल में नगर विकास विभाग की ओर से सिटी मैनेजर पद के लिए वैकेंसी भी निकाली गई थी.

ये भी पढ़ें: 'मेरे बेटे को पुलिस में नौकरी दे दे साहब...' CM दफ्तर के बाहर बीच सड़क पर ही लेट गए बुजुर्ग

वैकेंसी की प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद 1000 लोगों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, लेकिन उसके बाद बात आगे नहीं बढ़ी. आलम ये है कि अबतक किसी की भी नियुक्ति नहीं की गई है. जिस वजह से तमाम आवेदक हताश और निराश हैं. मंगलवार को इन अभ्यर्थियों ने बीजेपी दफ्तर स्थित 'सहयोग कार्यक्रम' में श्रम संसाधन विभाग के मंत्री जीवेश कुमार से मिलकर गुहार लगायी. मंत्री ने अभ्यर्थियों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

देखें रिपोर्ट

आवेदक आशुतोष कुमार ने कहा कि हम लोगों ने सभी प्रक्रिया पूरी कर ली है. छात्रों को शॉर्टलिस्ट भी कर लिया गया है. हम लोग नियुक्ति के इंतजार में है. कई बार चक्कर काटने के बाद भी अभी तक नियुक्ति नहीं मिली है. अब दूसरी नौकरी खोजने के लिए हमें कहा जा रहा है. एक और आवेदक शालिनी कुमारी का कहना है कि हम लोग 6 महीने से चक्कर काट रहे हैं. उप मुख्यमंत्री से भी हम लोगों ने मुलाकात की, लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ें: उद्योग विभाग की लोन योजना युवाओं को नहीं आ रही रास, कहा- 'सरकार अपने वादे के तहत दे रोजगार'

वहीं, आवेदकों से मिलने के बाद श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार (Labor Resources Minister Jivesh Kumar) ने कहा कि नगर विकास विभाग से जुड़ी शिकायतें हमारे पास आई है. हमने उनके आवेदन को स्वीकार किया है और कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री के पास भेजा जाएगा. उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में मामले में तेजी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details