पटना:बिहार की राजधानी पटना में नगर निगम के सफाईकर्मी (Patna Municipal Corporation) अपनी 15 सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. सफाईकर्मियों का कहना है कि समान काम के बदले समान वेतन, नियमितीकरण, पीपीएफ अकाउंट समेत कई मांगों को लेकर हम प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही कर्मियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
इसे भी पढ़ें:Patna News: 16 जुलाई से कार्य का बहिष्कार करेंगे सफाईकर्मी, सरकार पर लगाया मनमानी का आरोप
बता दें कि नगर निगम के सभी 4,200 से अधिक सफाईकर्मी अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चीतकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. सफाई कर्मियों का कहना है कि निगम प्रशासन हर बाद उनसे वादा करता है और बाद में जब वादा पूरा करने का वक्त आता है तो उसे भुला दिया जाता है. कर्मियों का कहना है कि यदि इस बार भी उनकी मांगो को अनसुना किया जाता है, तो शहर की सफाई व्यवस्था अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी जाएगी.