बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना नगर निगम के सफाई कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, लगा कूड़े का अंबार - Patna Municipal Corporation

पटना नगर निगम के सभी सफाईकर्मी (Sweepers On Strike ) अपनी 15 सूत्रीय मांग को लेकर आज से हड़ताल पर चले गए हैं. जिसकी वजह से शहर की सफाई निगम और सरकार के लिए परेशानी बन सकती है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

हड़ताल
हड़ताल

By

Published : Aug 9, 2021, 12:06 PM IST

Updated : Aug 9, 2021, 12:50 PM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना में नगर निगम के सफाईकर्मी (Patna Municipal Corporation) अपनी 15 सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. सफाईकर्मियों का कहना है कि समान काम के बदले समान वेतन, नियमितीकरण, पीपीएफ अकाउंट समेत कई मांगों को लेकर हम प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही कर्मियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें:Patna News: 16 जुलाई से कार्य का बहिष्कार करेंगे सफाईकर्मी, सरकार पर लगाया मनमानी का आरोप

बता दें कि नगर निगम के सभी 4,200 से अधिक सफाईकर्मी अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चीतकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. सफाई कर्मियों का कहना है कि निगम प्रशासन हर बाद उनसे वादा करता है और बाद में जब वादा पूरा करने का वक्त आता है तो उसे भुला दिया जाता है. कर्मियों का कहना है कि यदि इस बार भी उनकी मांगो को अनसुना किया जाता है, तो शहर की सफाई व्यवस्था अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी जाएगी.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:समस्तीपुर: कोरोना संकट के बीच हड़ताल पर गए सफाईकर्मी, निगम प्रशासन के छूट रहे पसीने

हालांकि, सफाई यूनियन दो गुट में बंट चुका है. एक गुट शहर की सफाई करने में लगा हुआ है, तो दूसरा गुट अनिश्चितकालिन हड़ताल पर चला गया है. लेकिन सफाईकर्मियों का मानना है कि यूनियन में भले ही गुटबाजी हो लेकिन सभी सफाईकर्मी अपनी मांगों को लेकर सोमवार से हड़ताल पर हैं.

'कर्मचारियों की वाजिब मांग को पूरा किया जाए. यदि ऐसा नहीं किया गया तो हम सफाईकर्मियों के माध्यम से आंदोलन और भी उग्र किया जाएगा. सभी कर्मियों को जल्द से जल्द स्थाई किया जाए. क्योंकि इसके पहले 113 लोगों को स्थाई किया जा चुका है. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी.'- प्रदीप कुमार, सफाईकर्मी

Last Updated : Aug 9, 2021, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details