बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: नगर परिषद चेयरमैन आफताब आलम द्वारा 28 वार्डों में करवाया जा रहा सैनिटाइजेशन

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर परिषद के अध्यक्ष आफ़ताब आलम के द्वारा सभी 28 वार्डों का सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है. सभी 28 वार्डों में ये सैनिटाइजेशन सुबह और शाम दोनों समय करवाया जा रहा है.

पटना
28 वार्डों का सैनिटाइजेशन

By

Published : May 6, 2021, 8:34 AM IST

पटना:कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर परिषद द्वारा 28 वार्डों का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. पटना से सटे फुलवारीशरीफ में घर-घर सैनिटाइज करवाया जा रहा है और यह पूरा काम नगर परिषद अध्यक्ष आफ़ताब आलम के नेतृत्व में किया जा रहा है.

यो भी पढ़ें :गयाः मेयर व डिप्टी मेयर ने श्मशान को किया सैनिटाइज

रोज करवाया जा रह है सैनिटाइजेशन
आपको बता दें कि नगर परिषद के सभी 28 वार्डों का सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है. साथ ही लोगों को सुरक्षित घर में रहने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं. इस बार सैनिटाइज करने वाले कोरोना वॉरियर सफाईकर्मियों के भी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इसी क्रम में उन्हें पीपीई किट भी मुहैया कराया गया है.

ताकि टूट सके कोरोना की चेन
अध्यक्ष आफ़ताब आलम का कहना है कि कोई भी ऐसा घर न बचे जहां सैनिटाइजेशन नहीं हुआ हो. हम सैनिटाइजेशन करवा कर और कोरोना के नियमों का पालन कर के ही कोरोना की चेन को तोड़ने की कोशिश कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details