बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में आज से सिटी बसों का सफर भी हुआ महंगा, जानें अब कितना देना होगा किराया - ETV Bharat News

पटना में आज से सिटी बसों का सफर महंगा (City Buses Travel Expensive) हो गया है. कम से कम एक और अधिकतम 5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. जो आज से लागू हो गया है. पढ़ें पूरी खबर..

सिटी बसों का किराया बढ़ा
सिटी बसों का किराया बढ़ा

By

Published : Dec 16, 2021, 10:05 AM IST

पटना:बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (Bihar State Road Transport Corporation) ने पहले लंबी दूरी की बसों का किराया बढ़ाया और अब सिटी बसों का किराया भी बढ़ा दिया है. नई दरें आज से लागू हो गई है. किराया में न्यूनतम एक रुपये और अधिकतम पांच रुपये की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि अभी इलेक्ट्रिक बसों का किराया नहीं बढ़ा है.

ये भी पढ़ें: बिहार में महंगा हुआ बस का सफर, प्रस्तावित भाड़े पर परिवहन विभाग ने लोगों से मांगी आपत्ति और सुझाव

पटना में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की 120 बसों का 14 अलग-अलग रूट पर परिचालन हो रहा है. बढ़े हुए किराए में गांधी मैदान से पटना जंक्शन का किराया अब 6 रुपये हो गया है. पहले गांधी मैदान से पटना जंक्शन का किराया 5 रुपये था. वहीं गांधी मैदान से दानापुर का किराया पहले 20 रुपये से बढ़कर 25 रुपये हो गया है. गांधी मैदान से हाजीपुर का किराया जो 40 रुपये से बढ़कर 45 रुपये हो गया है. इसके अलावा गांधी मैदान से पटना साहिब का किराया 20 रुपये से बढ़कर 25 रुपये कर दिया गया है.

इसके अलावा जिन रूट पर किराया बढ़ा है, उनमें गांधी मैदान से फुलवारी शरीफ के लिए अब 18 रुपये देने होंगे. गांधी मैदान से अनिसाबाद के लिए 12 रुपये, गांधी मैदान से बख्तियारपुर के लिए 73 रुपये, गांधी मैदान से हरनौत के लिए 90 रुपये, गांधी मैदान से जीरोमाइल के लिए 14 रुपये, गांधी मैदान से आईजीआईएमएस के लिए 13 रुपये, गांधी मैदान से अगमकुआं के लिए 22 रुपये, गांधी मैदान से आर ब्लॉक के लिए 6 रुपये, गांधी मैदान से बिहटा आईआईटी के लिए 62 रुपये, गांधी मैदान से सचिवालय के लिए 8 रुपये देने होंगे.

गौरतलब है कि कोरोना (Corona) के कारण लागू हुई पाबंदियां जब से खत्म हुई हैं, उसके बाद से ही बस मालिकों ने बस का किराया मनमाने तरीके से बढ़ा दिया. इस बीच परिवहन विभाग (Bihar Transport Department) के पास बस मालिकों ने बस का किराया बढ़ाने के लिए आवेदन दिया था. जिस पर परिवहन विभाग ने किराया वृद्धि का प्रस्ताव (Rent Hike Proposal) प्रकाशित किया है. इस पर लोगों से 1 महीने के भीतर आपत्तियां और सुझाव मांगे हैं.

ये भी पढ़ें:Patna News: AC इलेक्ट्रिक बस का आरामदायक सफर, पटना को प्रदूषण मुक्त बनाने की कवायद

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details