पटना:अग्निपथ स्कीम के विरोध में बिहार बंद (Bihar Bandh Against Agneepath Scheme) को देखते हुए राजधानी पटना के चौक चौराहों पर एहतियातन सुबह से ही पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है. पटना पुलिस मुख्यालय ने कुल 6 कंपनियों के अतिरिक्त बल को बुलाकर चौक चौराहे पर उपद्रवियों से निपटने के लिए तैनात रखा है. बावजूद इसके पटना के सभी सिनेमा हॉल में दोपहर तक शो बंद रखा गया है. सिनेमाघर संचालकों का कहना है कि उपद्रवियों के डर से यह फैसला किया गया है.
यह भी पढ़ें:ऐन वक्त गायब हो जाते हैं तेजस्वी यादव! RJD बोली- 'तेजस्वी बनकर सड़कों पर खड़ा है हर युवा'
सिनेमा घरों में सभी शो कैंसिल:बिहार बंद को देखते हुए राजधानी पटना केरीजेंट सिनेमा, मोना सिनेमा और एलिफिस्टन सिनेमा के सभी शो को शाम तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है. ईटीवी भारत ने जब पटना के कारगिल चौक स्थित रिजल्ट सिनेमा के आईटी मैनेजर संजीव पांडे से बात की तो उन्होंने बताया की सुबह मॉर्निंग शो में जिन लोगों ने टिकट बुक करवाया था वह लोग भी बिहार बंद के असर को देखते सिनेमा देखने नहीं पहुंचे तो सिनेमाघर मालिकों ने शाम तक के लिए सभी शो को कैंसिल करने का निर्णय लिया है.