बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेउर जेल परिसर में बाहर से फेंके जा रहे नशीले पदार्थ, 10 पैकेट सिगरेट और चूने की पुड़िया बरामद - Drugs thrown in Beur Jail

बेउर जेल परिसर में बाहर से किसी असामाजिक तत्व ने सिगरेट के पैकेट और चूने की पुड़िया फेंक दी है. हालांकि, इसे जेल पुलिस ने बरामद कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

beur-jail-campus
beur-jail-campus

By

Published : Sep 26, 2021, 7:15 PM IST

Updated : Sep 26, 2021, 7:46 PM IST

पटनाः पटना केबेउर जेल (Beur Jail) में बाहर से आपत्तिजनक सामग्री फेंके जाने का सिलसिला लगातार जारी है. रविवार को भी असमाजिक तत्वों ने टावर संख्या 5 और 6 के वार्ड संख्या 13 के पास सिगरेट का दस पैकेट (Cigarette Packets) और एक बंडल चूने की पुड़िया फेक दिया जिसे जेल प्रशासन ने बरामद कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- पटना: बेउर जेल में अजय कानू के साथ 300 कैदियों की हड़ताल, केस में कर रहे सुनवाई की मांग

दरअसल, सुबह करीब 5 बजे बेउर जेल के बाहर से जेल के अंदर के परिसर में किसी व्यक्ति ने 10 पैकेट सिगरेट और चूने का एक पैकेट फेंक दिया. परिसर में सिगरेट पैकेट को देखकर कैदियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में इस बारे में जेल प्रशासन को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने जेल परिसर के सरस्वती खंड के पास से सिगरेट के 10 पैकेट और चूने को बरामद कर लिया है.

जेल परिसर में आपत्तिजनक सामग्री किसने फेंकी है, इसकी जानकारी जुटाने में पुलिस जुट गई है. परिसर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. बता दें कि कुछ महीने पहले भी बेउर से इस तरह की खबरें सामने आई थी. उस वक्त परिसर में बाहर से दो लोग मोबाइल फेंक रहे थे, जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़कर जेल प्रशासन को सुपुर्द कर दिया था. इसके बाद कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया था.

इसे भी पढ़ें- पटना: बेऊर जेल का कक्षपाल निलंबित, ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप

Last Updated : Sep 26, 2021, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details