पटना: पूरे विश्व में 25 दिसंबर को क्रिसमस डे काफी धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए 25 दिसंबर यानी क्रिसमस डे के दिन चर्च के दरवाजे बंद रहेंगे. यह निर्णय चर्च कमेटी के सदस्यों ने लिया है. कोरोना संक्रमण के कारण इस बार पटना के तमाम गिरजाघर बंद रहेंगे.
घर में मनाएं क्रिसमस
बता दें कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है और लोग भी काफी तेजी से संक्रमित हो रहे हैं. क्रिसमस डे के दिन चर्च में काफी भीड़ देखी जाती थी. उसी को देखते हुए इस बार क्रिसमस डे के दिन चर्च के दरवाजे बंद रहेंगे. चर्च के फादर ने लोगों से अपील की है कि इस बार क्रिसमस के दिन वह चर्च में ना आए और अपने घरों में ही आस्था के साथ मोमबत्ती जलाकर ईसा मसीह को याद करें.