बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः क्रिसमस की तैयारी जोरों पर, सज धजकर तैयार हो गए गिरजाघर

पटना सिटी का ऐतिहासिक चर्च पादरी की हवेली में  प्रभु यीशु के जन्म की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. चर्च को दुल्हन की तरह चकाचौंध रौशनी से सजाया गया है.

Patna
क्रिसमस के लिए सज कर तैयार हो गए गिरजाघर

By

Published : Dec 24, 2019, 9:43 PM IST

पटनाःराजधानी के सभी चर्च क्रिसमस की पूर्व संध्या पर सज कर तैयार हो गए हैं. मंगलवार की आधी रात से सभी चर्चों में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसी क्रम में पटना सिटी का ऐतिहासिक चर्च पादरी की हवेली में प्रभु यीशु के जन्म की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. चर्च को दुल्हन की तरह चकाचौंध रौशनी से सजाया गया है.

चर्च में कार्यक्रम का आयोजन
बता दें कि पादरी की हवेली चर्च में मदर टेरेसा ने तीन महीने तक असहायों की सेवा की थी. फादर सुरेश खाखा ने बताया कि प्रभु यीशु के जन्मदिन का कार्यक्रम मंगलवार रात 11.30 बजे से शुरू होगा. जो सुबह कैरोल गीत और प्रार्थना के बाद 10 बजे खत्म होगा.

क्रिसमस के लिए सज कर तैयार हो गए गिरजाघर

गिरजाघरों में कैंडल जलाते हैं लोग
25 दिसम्बर को प्रभु यीशु का जन्मदिन पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन गिरजाघरों में इसाई धर्म के लोगों की खासी भीड़ उमड़ती है. इसके साथ ही लोग गिरजाघरों में कैंडल भी जलाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details