पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Virus In Bihar) की मार सियासत पर भी देखने को मिल रही है. मकर संक्रांति के मौके पर प्रत्येक साल राजधानी में 'चूड़ा दही भोज' को लेकर जमकर सियासत (Chuda Dahi Bhoj Politics In Bihar) होती थी, लेकिन इस बार नजारा अलग है. कोरोना संकट के कारण इस बार दिग्गज नेताओं के घर पर चूड़ा-दही के भोज का आयोजन नहीं होने के कारण चर्चित सियासी माहौल बदला-बदला सा नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें-खिचड़ी के बिना क्यों अधूरा माना जाता है मकर संक्रांति का त्योहार, जानिए इसके अलग-अलग नाम
मकर संक्रांति के दिन दही-चूड़ा भोज के लिए चर्चित जनता (युनाइटेड) के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर इस साल मकर संक्रांति पर चहल पहल नहीं दिख रही है. इस साल कोरोना संक्रमण के कारण यहां चूड़ा दही भोज का आयोजन स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि वशिष्ठ नारायण सिंह वर्षों से मकर संक्रांति के मौके पर चूड़ा दही भोज का आयोजन करते रहे है, जिसमे राज्य के दिग्गज नेताओं के अलावे आम कार्यकर्ता तक जुटते थे.
कोरोना को देखते हुए इस साल पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर भी मकर संक्रांति पर भोज का आयोजन नहीं किया गया. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की हाल में ही शादी हुई है. लालू की छोटी बहू राजश्री यादव की परिवार के बीच यह पहली मकर संक्रांति है. ऐसे में लोगों को इस बात का इंतजार था कि लालू यादव के घर नई बहू के घर आने पर बड़ा आयोजन होगा लेकिन कोरोना के कारण यह संभव नहीं हुआ.