पटना:मकर संक्रांति के अवसर पर पूर्व मुख्यमंंत्री राबड़ी देवी के आवास पर सन्नाटा दिखा. हालांकि तेज प्रताप यादव अपने आवास पर चूड़ा-दही के भोज का आयोजन किया. उन्होंने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीबों को बुलाकर खुद से चूड़ा-दही परोस कर खिलाया. इस दौरान तेज प्रताप यादव अपने अंदाज में बिहार सरकार पर जमकर बरसे और सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की.
तेज प्रताप का गरीबों के साथ चूड़ा-दही भोज, CM नीतीश से मांगा इस्तीफा - tej pratap yadav RJD leader
मकर संक्रांति के अवसर पर तेजप्रताप यादव ने अपने आवास पर चूड़ा-दही के भोज का आयोजन किया. इस दौरान सरकार पर जमकर बरसे. साथ ही आरजेडी में सब कुछ सही होने का दावा किया.
"एनडीए गठबंधन में क्या हो रह है सभी कोई देख रहा है. बीजेपी और जेडीयू के नेता एक दूसरे पर ही बयानबाजी कर रहे हैं. बिहार में जिस तरह से अपराध बढ़ रहा है, लगता ही नहीं है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपराध नियंत्रण होगा. हम शुरू से ही कर रहे हैं कि यह सरकार पूरी तरह से फेल है. इसलिए नीतीश कुमार को खुद से इस्तीफा दे देना चाहिए."- तेज प्रताप यादव, आरजेडी नेता
'आरजेडी में है सबकुछ ठीक-ठाक'
इसके आलावा तेज प्राताप यादव ने ललन सिंह और बीजेपी के बड़े नेताओं के दावे कि आरजेडी में टूट होगी, इसको सिरे खारिज किया. उन्होंने कहा ना भूतो ना भविष्यति, ना पहले कभी हुआ है और ना ही आगे कभी होगा. आरजेडी पूरी तरह से एकजुट है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है.